कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वर्ष 2024 के लोकसभा और नगर निगम के चुनाव एकजुटता के साथ लड़ने होंगे -हरक सिंह रावत पुष्कर सिंह धामी किस काम से धाकड़ है, जिनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार और घोटालों की बाढ़ आ गई है


ऋषिकेश ,07 फरवरी।  ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि आगामी वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव व नगर निगम के चुनाव के लिए कांग्रेस को एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरना होगा ।मंगलवार को ऋषिकेश रेलवे मार्ग पर स्थित एक होटल में आयोजित ऋषिकेश महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश सिंह की अध्यक्षता और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रहे सुधीर राय के संचालन में चाय पर चर्चा के दौरान हरक सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में चल रही भाजपा की सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है ,जिसके कार्यकाल में ना महिलाएं सुरक्षित है और ना ही आमजन , परीक्षाओं में पेपरों के लीक होने के कारण युवा सड़कों पर उतरने को मजबूर है, उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार के कार्यकाल में सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है, साथ ही उन्होंने हरिद्वार लोकसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहीर करते हुए कहा कि टिकट देने में हाईकमान का निर्णय ही सर्वोपरि रहेगा। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर सीधा अटैक करते हुए कहा कि यह किस बात का धाकड़ है, जिस के कार्यकाल में सभी जगह घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी ही विजय होंगे क्योंकि राज्य की जनता भाजपा की कारनामों से निजात पाना चाहती है उनका कहना था कि काफी समय से स्थानीय मुद्दों के साथ होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए वह अब पूरी तरह सक्रिय हो गया जिसका परिणाम आने वाले समय में कांग्रेस को दिखाई देगा।

इस दौरान श्यामपुर रायवाला ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा एकजुटता के साथ चुनाव न लड़े जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस काफी मजबूत होने के बावजूद भी एक दूसरे की टांग खिंचाई में लगी रहती है जिसके कारण चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को राजा के मुंह देखना पड़ रहा है जिसके लिए वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आपसी गिले-शिकवे दूर कर कांग्रेस के झंडे के तले आकर सभी चुनाव को प्रतिष्ठा से जोड़कर लड़ने की आवश्यकता है इस दौरान ऋषिकेश महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश सिंह श्यामपुर वीरभद् मंडल के अध्यक्ष विजयपाल रावत रायवाला मंडल के अध्यक्ष गोकुल चंद रमोला, जयेंद्र रमोला, मनीष शर्मा, सरोज देवराड़ी, माधव अग्रवाल मधु जोशी , संजय गुप्ता,विशाल कक्कड़, अध्यक्ष वरिष्ठ कग्रेस कार्यकर्ता प्रदीप जैन ,अरविंद जैन, गुरविंदर सिंह , राकेश अग्रवाल, शिव प्रसाद भट्ट, ललित मोहन मिश्रा, अभिनव मलिक छात्र संघ की अध्यक्ष साक्षी तिवारी, लल्लन राजभर, सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *