ऋषिकेश 10 फरवरी। बहत्तर सीढ़ी घाट आस्था पथ से गुरुवार की शाम एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। शुक्रवार की सुबह एसडीआरएफ और जल पुलिस की ओर से सर्च अभियान चलाया जाएगा।
कोतवाली पुलिस को गुरुवार की शाम करीब पांच बजे सूचना मिली कि बहत्तर सीढ़ी घाट आस्था पथ से एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी है। जिसके बाद त्रिवेणी घाट चौकी में तैनात जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। युवक का गंगा में कहीं पता नहीं चला। त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की। वहां मौजूद कुछ लोग ने बताया कि एक युवक घाट पर मंदिर के समीप काफी देर से सीढ़ी पर बैठा हुआ था। जिसके बाद अचानक उसने गंगा में छलांग लगा दी।
पुलिस ने आसपास क्षेत्र में युवक की पहचान करने की कोशिश की। मगर, उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस अब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक अभी कोतवाली और आसपास क्षेत्र के थाना और चौकी में किसी भी युवक की गुमशुदगी की सूचना दर्ज नहीं हुई है।
शुक्रवार की सुबह एसडीआरएफ और जल पुलिस की मदद से गंगा में सर्च अभियान चलाया जाएगा।
Leave a Reply