बेरोजगार संघ के आह्वान पर प्रदेश व्यापी बंद ऋषिकेश में रहा बेअसर निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर शांतिपूर्ण तरीके से कांग्रेस ने सरकार का पुतला दहन कर किया प्रदर्शन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऋषिकेश रायवाला को एकजोन दो सब सेक्टर और 10 सेक्टरों में ऋषिकेश को बांटा गया- कमलेश उपाध्याय
ऋषिकेश, 10 फरवरी ।बेरोजगार संघ के आह्वान पर प्रदेश व्यापी बंद ऋषिकेश में जहां बेअसर रहा, वही देहरादून में गुरुवार को हुए छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद प्रशासन द्वारा लगाई गई धारा 144 निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए छात्रों ने कांग्रेस के नेतृत्व मैं नगर निगम परिसर से तहसील तक शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी दिया।
इस दौरान पुलिस को प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने गुलाब की पंखुड़ियां देकर गांधीवादी तरीके से पुलिस का अभिनंदन भी किया। शुक्रवार की सुबह देहरादून में हुए बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के विरोध में बेरोजगार संघ के आह्वान पर प्रदेश व्यापी बंद का जहां ऋषिकेश में कोई असर दिखाई नहीं दिया।
वही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुबह प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस भवन पर सरकार का पुतला दहन किया जिसके बाद नगर निगम परिसर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में छात्रों ने तहसील परिसर तक शांतिपूर्ण तरीके से धारा 144 निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शन भी किया।
वही प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों को गुलाब की पंखुड़ी देकर उनका स्वागत भी किया ,जिसके पश्चात प्रदर्शनकारी नगर निगम परिषद से हरिद्वार मार्ग होते हुए तहसील परिसर पहुंचे। जहां उपजिलाधिकारी नंदन कुमार को उत्तराखंड के राज्यपाल को एक ज्ञापन भी दिया। नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पीएसी और पुलिस बल की तैनाती की गई थी ।
इस दौरान ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने बताया कि छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेश प्रशासन की और से पूरे प्रदेश में धारा 144 निषेधाज्ञा लगाई गई है, जिसे देखते हुए ऋषिकेश व रायवाला को मिलाकर एक जोन, दो सब जोन, और10 सेक्टर में विभाजित कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया गया है। कुल मिलाकर नगर में स्थिति शांतिपूर्ण है। यदि उसके बावजूद भी शांति व्यवस्था भंग किए जाने का प्रयास किया गया तो प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
वही प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस के अखिल भारतीय सदस्य जयेंद्र रमोला, जितेंद्र , गौरव राणा, विक्रम भंडारी, मदन मोहन शर्मा, हिमांशु रावत, प्रवीण जाटव संजय सिलस्वाल, छात्रसंघ अध्यक्ष साक्षी तिवारी ,महासचिव अमन पांडे, सरोजनी थपलियाल , नगर निगम पार्षद राधा रमोला, शकुंतला शर्मा, सहित अन्य नेता और छात्र भी मौजूद थे।
उधर टिहरी गढ़वाल के ढाल वाला क्षेत्र में भी कांग्रेस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालकर प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया।
Leave a Reply