ऋषिकेश, 19 फरवरी । थाना मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत टूरिस्ट को घुमाने गया एक गाइड वशिष्ठ गुफा के पास नहाते वक्त गंगा में डूब गया। जिसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग अभियान प्रारंभ कर दिया है।
एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि रविवार की दोपहर सूचना प्राप्त हुई की शिवपुरी में बशिष्ठ गुफा के पास एक ब्यक्ति डूब गया है। जिसकी सूचना पर पहुंची ,एस डी आर एफ की टीम ने ब्यासी घटनास्थल पर, पहुंचकर सर्चिंग अभियान प्रारंभ कर दिया है।
डूबने वाला व्यक्ति इशांत जो योगा विद्या मंदिर का है।, जोकि निवासी लखनऊ उम्र 23 वर्ष भंडारी बताया गया है और वह यहां स्विस कॉटेज योग विद्या मंदिर तपोवन अपने साथ टूरिस्ट को लेकर वशिष्ट गुफा आया था, जहां गंगा जी में नहाते समय डूब गया है थाना पुलिस जल पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
Leave a Reply