ऋषिकेश, 21 फरवरी ।ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शहर के एक होटल में ठहरी दिल्ली की किशोरी से होटल के कर्मचारी ने दुराचार किया ,जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के विरुद्ध दुष्कर्म और पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि दिल्ली से लापता हुई किशोरी की तलाश में वहां की पुलिस ऋषिकेश कोतवाली पहुंची थी। जिसके साथ किशोरी के पिता भी थे, किशोरी के मोबाइल की अंतिम लोकेशन ऋषिकेश में मिली थी। जिसके बाद तलाश करने पर किशोरी बस अड्डे के पास मिली।
किशोरी ने अपने पिता को बताया कि वह रविवार को देहरादून रोड स्थित एक होटल में ठहरी थी, लेकिन उसके पास होटल में ठहरने के लिए पैसे नहीं थे ।
किशोरी ने आरोप लगाया कि होटल के कर्मचारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने किशोरी का ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में मेडीकल करवाने के बाद आरोपी मानसिंह निवासी पाव की देवी टिहरी गढ़वाल के खिलाफ पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने किशोरी को परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
Leave a Reply