ऋषिकेश 3 मार्च ।नगर निगम पार्षद संग एक सीएससी सेंटर संचालक और एक नोटरी के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर जाली शपथ पत्र, आवेदन पत्र, ओर उत्तरजीवी प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह सारा मामला हल्द्वानी से जुड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के तल्ली बमोरी नवाबी रोड निवासी भास्कर चंद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि नगर निगम हल्द्वानी के पार्षद रवि जोशी खानचंद मार्केट के सीएससी संचालक विजय शर्मा तथा तहसील हल्द्वानी के नोटरी यूसी तिवारी तथा कुछ अन्य लोगों ने उनकी मां के नाम से एक फर्जी शपथ पत्र तथा आवेदन पत्र और फर्जी उत्तरजीवी प्रमाण पत्र गत वर्ष 22 फरवरी को बनाया जिस मे फर्जी उत्तरजीवी प्रमाण पत्र से उनका नाम भी गायब कर दिया गया।
पुलिस को दी गई शिकायत में भास्कर चंद ने यह भी बताया कि सीएससी संचालक विजय शर्मा की ऑडियो रिकॉर्डिंग उनके पास है जिसमें वह कह रहा है कि फर्जी शपथ पत्र उनके दुकान में काम करने वाले नौकर ने बनाया है। और बनाए गए कागजों में उसके हस्ताक्षर भी है।
थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में दुकान में काम करने वाला नौकर गायब बताया जा रहा है।
Leave a Reply