₹5,904.68 लाख लागत की 14 विकास योजनाओं का लोकार्पण तथा ₹4,157.34 लाख लागत की 02 योजनाओं का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया शिलान्यास


ऋषिकेश /देहरादून /रामनगर 29 मार्च। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रामनगर में ₹5,904.68 लाख लागत की 14 विकास योजनाओं का लोकार्पण तथा ₹4,157.34 लाख लागत की 02 योजनाओं का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने रामनगर में कार्बेट पार्क स्वागत कक्ष को आमडंडा में शिफ्ट करने, एनएच मार्ग पर विद्युत लाइन को भूमिगत करने एवं प्राइवेट बसों हेतु बस स्टैंड बनाने की घोषणा की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हल्द्वानी में जमरानी बांध परियोजना पर अंतिम स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जल्द ही इस पर कार्य प्रारम्भ होगा। उन्होंने कहा राज्य का युवा व किसान विकास की मुख्यधारा की ओर अग्रसर हो रहे हैं, जिससे आने वाले वर्षो में राज्य देश के अग्रणी राज्य में शुमार होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन एवं रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा बजट रोजगार परक है, हम सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण मंत्र पर कार्य कर रहे हैं, जिससे उत्तराखण्ड देश का अग्रणी राज्य बना सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *