ऋषिकेश ,0 9 अप्रैल। मुंबई से पिछले 10 वर्षों से रहस्यमय स्थिति में गायब हुए व्यक्ति को ऋषिकेश पुलिस एवं स्पेशल ब्रांच ऋषिकेश ने सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपूर्द कर दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के आर पांडे ने बताया कि ऋषिकेश पुलिस एवं स्पेशल ब्रांच ऋषिकेश की संयुक्त टीम द्वारा नगर में किए जा रहे सत्यापन के दौरान एक व्यक्ति का सत्यापन करते हुए जानकारी प्राप्त हुई कि लाल चंद गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रज्जू गुप्ता निवासी ग्राम भुजाढी मड़ाई थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उत्तर प्रदेश जाति- तेली, ओबीसी वर्तमान पता जहां पर इसका परिवार रहता है मकान नंबर 13, अभिषेक चाल, कार्तिक विला के बगल में खारीगांव थाना कलवा जनपद थाने मुंबई , यह व्यक्ति फुल्की चाट का काम मुंबई में करता था। 2013 से मुंबई से ही गायब हो गया और घर नहीं लौटा,जिसकी पत्नी, दो बेटी व एक बेटे के साथ मकान नंबर 13, अभिषेक चाल, कार्तिक विला के बगल में खारीगांव थाना कलवा जनपद थाने मुंबई रहती हैं।लाल चंद गुप्ता अपने गांव लगभग 13 साल से नहीं आया है। लाल चंद गुप्ता की 26 फरवरी 2013 को थाणे मुम्बई में गुमशुदगी भी दर्ज की गई है।जिस पर ऋषिकेश पुलिस एवं स्पेशल ब्रांच ऋषिकेश की टीम द्वारा मुंबई पुलिस से संपर्क कर उसके परिजनों से संपर्क किया गया।और गुमशुदा लालचंद के विषय में आवश्यक जानकारी हासिल की गई।
जानकारी में प्राप्त हुआ कि लालचंद ऋषिकेश के मिलन बैंड वालों के यहां कार्य करता था, मगर कुछ दिन पहले अचानक कही चला गया है। जिस पर पुलिस टीम ने इसको ढूंढा गया। गुमशुदा को पुलिस टीम ने त्रिवेणी घाट परिसर में घूमते हुए सकुशल बरामद कर इनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया है।
Leave a Reply