ऋषिकेश, 24 जुलाई । स्थानीय प्रशासन के नेतृत्व में वन विभाग द्वारा आईडीपीएल की लीज समाप्त होने के उपरांत की गई ,भवनों के ध्वस्तीकरण के दौरान जेसीबी चालक पर हमला करने वाले 15 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
उल्लेखनीय है की रविवार कि सुबह से आईडीपीएल में अवैध तरीके से रह रहे लोगों को हटाए जाने के समय जिला प्रशासन के नेतृत्व में की गई, भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान सूरज कुमार कुकरेती के नेतृत्व में कार्रवाई का विरोध करते हुए जेसीबी चालक से की गई ।
अभद्रतापूर्ण और मारपीट को लेकर स्थानीय प्रशासन ने जेसीबी ऑपरेटर की तहरीर पर लगभग 15 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है ,इसी के साथ प्रशासन द्वारा दूसरे दिन सोमवार को भी आधा दर्जन से अधिक भवनों में रह रहे लोगों से भवन खाली करा लिया गया है।
Leave a Reply