श्री गणपति सेवा मंडल ऋषिकेश की ओर से आयोजित तीन दिवसीय चतुर्थ गणेश महोत्सव 2024 का हुआ आगाज, गणपति मूर्ति स्थापना गणेश वंदना संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ शुभारंभ, मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल रहे मौजूद
ऋषिकेश 7 सितंबर। श्री गणपति सेवा मण्डल ऋषिकेश की ओर से आयोजित चतुर्थ गणेश महोत्सव 2024 का तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ आज नगर निगम ऋषिकेश के प्रांगण में गणपति की मूर्ति स्थापना के साथ हुआ।
बताते चले आज 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। आज से गणेशोत्सव की शुरुआत हो रही है। इस अवसर पर श्री गणपति सेवा मंडल ऋषिकेश द्वारा चतुर्थ गणेश महोत्सव 2024 का शुभारंभ आज नगर निगम प्रांगण ऋषिकेश में गणपति की मूर्ति स्थापना एवं गणेश वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी मूर्ति स्थापना की पूजा के अवसर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई। प्रतिवर्ष की भाति इस बार भी श्री गणपति सेवा मंडल ऋषिकेश द्वारा 7 सितंबर से लेकर 9 सितंबर 2024 तक तीन दिवसीय गणेश महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
जिसमें तीन दिनों तक मुख्य रूप से डिंपल भूमी द्वारा भजन संध्या एक शाम श्री राम के नाम, मणि शर्मा, हेमंत बृजवासी द्वारा एक शाम खाटू श्याम के नाम एवं जय गुरु जी सत्संग जज साहब दिल्ली द्वारा अपने भजनों से श्रद्धालुओं को मोहित करेंगे ।
गणेश मूर्ति स्थापना के अवसर पर पूजा कार्यक्रम में नगर निगम ऋषिकेश की निवर्तमान महापौर अनीता ममगाई, भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा,जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, निवर्तमान पार्षद मनीष शर्मा, गोल्डी भाई ,शिव कुमार गौतम ,भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा ,अनिकेत गुप्ता एवं कमेटी के सदस्य आलोक चावला, विवेक तिवारी, योगेश कालरा , हेमंत डंग, दकेश मनचंदा, प्रिंस मनचंदा, संजय शर्मा, राघव भटनागर आदि भी मौजूद रहे।
Leave a Reply