ऋषिकेश 12 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक सघ प्रत्येक वर्ष विजयदशमी के दिवस पर अपना स्थापना दिवस मनाता है। इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपने 99 वें स्थापना दिवस शस्त्र पूजन कर मनाया गया।
शनिवार को विजयदशमी के अवसर पर भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में संघ का 99 वां स्थापना दिवस श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित मुख्य वक्ता संघ के हरिद्वार जिला के विभाग प्रचारक चिरंजीवी ने उपस्थित को सम्बोधित करते हुए कहा कि संघ अपने छ उत्सव में से एक विजयदशमी को भी मनाता है, जिसे सनातन संस्कृति के अनुरूप मनाया जाता है, क्योंकि इस पर्व को नौ दिनों तक शक्ति स्वरुपा मां दुर्गा शक्ति के रूप में मनाते हैं, जो कि हमारी कार्य संस्कृति का भी परिचायक है। जिसे अपनी संस्कृति के कार्य का गर्व भी कहा गया है। क्योंकि शास्त्र के साथ शस्त्र का भी पूजन किया जाता है, उन्होंने कहा कि संघ अपने कार्य के बल पर सौवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। जो कि पूरे विश्व में विभिन्न संगठनों के माध्यम से सेवा भाव का कार्य करते हुए वट वृक्ष के रूप में अपने को स्थापित कर चुका है। जिसके चलते संघ सज्जन शक्ति के माध्यम से समाज को एक जुट करने का कार्य कर रहा है। अपनी सनातन संस्कृति को बचाने के लिए संघ एक जुटता के साथ कार्य कर रहा है, जो कि संस्कारों को देने के साथ पर्यावरण को बचाने का कार्य भी कर रहा है, आज आवश्यकता है पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को आगे आने की , संघ का कार्य समाज के अंदर विद्ववेषो को दूर कर समाज को सही दिशा में चलने के लिए जगाना भी है, उन्होंने कहा कि हमारा देश तभी विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा जब समाज का प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्य के प्रति जागृत होगा, शताब्दी वर्ष में हमारी जिम्मेदारी है कि संघ का प्रत्येक स्वयं सेवक समाज के बीच में जाकर समाज में जागरण का काम करें।
इस दौरान संघ के जिला प्रचारक नितिन, नगर निगम संचालक भारत भूषण, नगर कार्यवाह श्याम बिहारी, शहर जिला सह कार्यवाह राकेश, शहरीविकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सेवा प्रमुख सुदामा सिंघल, नगर प्रचारक अमित , माधव सेवा संस्थान के व्यवस्थापक विजय, जिला संपर्क प्रमुख दीपक तायल, यतींद्र चौहान सहित काफी संख्या में संघ के स्वयं सेवक भी उपस्थित थे।
Post Views: 1,787
Leave a Reply