ऋषिकेश 21 नवंबर। ऋषिकेश के गंगा तट पर सूट किया गया एक युवक और युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर संज्ञान लेते हुए थाना लक्ष्मण झूला पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिला पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र अंतर्गत थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि जानकी पुल के नजदीक स्वर्गाश्रम गंगा तट पर रील बनाने के लिए सूट किए गए एक युवक और युवती के अश्लील वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसकी जानकारी करने पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर सचिन जायसवाल नाम के यूजर पर ये वीडियो देखने को मिली।
जिस पर संज्ञान लेते हुए थाना लक्ष्मण झूला पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला द्वारा की जा रही है जिसमें पुलिस द्वारा उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Leave a Reply