ऋषिकेश में बेकाबू ट्रक ने कई गाड़ियों को रौंदते हुए 3 को उतारा मौत के घाट, आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार, मृतकों में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पवार,गुरजीत सिंह, व जतिन पढ़िए पूरी खबर किस तरह हुआ हादसा


ऋषिकेश 25 नवंबर। ऋषिकेश में हुई सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित दिल्ली निवासी जतिन की एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है । जबकि डोईवाला शेरगढ़ निवासी गुरजीत सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। सभी मृतकों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। जिसके बाद उनके शव परिजनों को सौंपे जायेंगें।

घटना की सूचना पाकर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक  त्रिवेंद्र सिंह पंवार के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में निधन का दुःखद समाचार प्राप्त होने पर अपना शोक संदेश जारी किया है।

बताते चलें बीती रविवार की रात्रि ऋषिकेश के इंद्रमणि बडोनी चौक से आगे देहरादून रोड पर एक शादी समारोह स्थल के बाहर रात्रि करीब 11:00 बजे एक तेज गति से आते हुए ट्रक ने वहां खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारते हुए वहां मौजूद लोगों को भी ट्रक के नीचे कुचल दिया।
बताते चलें पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री के बेटे का शादी समारोह वहां पर स्थित एक वेडिंग पॉइंट में चल रहा था जिसमें मृतक त्रिवेंद्र सिंह पवार, गुरजीत सिंह एवं जतिन शामिल होने आए थे।

प्राप्त सूत्रों के अनुसार शादी समारोह में वेडिंग पॉइंट के बाहर गुरजीत सिंह की कार आस-पास की गाड़ियों के बीच फंसी हुई खड़ी थी। वेडिंग पॉइंट से बाहर निकलकर गुरजीत सिंह यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार की कार को बाहर निकलवाने में मदद कर रहे थे। इसी बीच देहादून जाने वाले फ्लाईओवर के नीचे के रास्ते से एक ट्रक संख्या UK14CA 3234 मुख्य सड़क पर ऊपर चढ रहा था। की तभी वह तेज गति होने के कारण अनियंत्रित हो गया। और वहां पर खड़ी करीब 7 से 8 गाड़ियों को रौंदता हुआ निकला, की तभी अचानक पलक झपकते ही गुरजीत सिंह ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया। और वहां पर खड़े त्रिवेंद्र सिंह पवार और जतिन सहित कई अन्य लोग भी ट्रक की चपेट में आ गए। जिसमें गुरजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वही यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पवार की एम्स अस्पताल में देर रात मौत हो गई। वही आज सुबह जतिन की भी एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरजीत सिंह (गज्जी) पुत्र सरदार देवेंद्र सिंह है उम्र 35 वर्ष निवासी डोईवाला शेरगढ़ ,बीती रात एक लाल रंग की कार में अपने ससुर सरदार सुच्चा सिंह और अपने साले गुरनाम सिंह के साथ ऋषिकेश एक पूर्व राज्यमंत्री के यहां शादी में शामिल होने आए थे।
एक साल पूर्व हुई गुरजीत के पिता की भी मृत्यु हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक गुरजीत सिंह शेरगढ़ की लाइन नंबर 2 के नजदीक रहता था। मृतक गुरजीत सिंह के दो छोटे बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी है।इस दर्दनाक सड़क हादसे में मृतक गुरजीत सिंह डोईवाला के प्रसिद्द पावर लिफ्टर मनप्रीत सिंह हैप्पी का भाई था
मनप्रीत सिंह (हैप्पी) का नुन्नावाला में Workout Zone वर्कआउट जोन नाम से एक जिम है। मनप्रीत सिंह 3 बार के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट और 2 बार स्ट्रांग मैन का खिताब हासिल कर चुके हैं

इस सड़क दुर्घटना में एक अन्य युवक जतिन पुत्र पवन सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी दिल्ली रिठाला, रोहणी भी गभीर
रूप से घायल हो गया था।जिसको उपचार के लिए ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया था जहाँ आज सुबह उपचार के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गयी है।

अस्पताल में तीनों मृतकों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है इसके पश्चात मृतकों के परिजनों को उनके शव सौंप दिए जाएंगे।

पुलिस द्वारा इस सड़क दुर्घटना का आरोपी ट्रक चालक विजय कुमार पुत्र गजेन्द्र अमित उम्र 40 वर्ष निवासी जनपद रुद्रप्रयाग , अगस्त मुनि गांव रूमसी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *