ऋषिकेश 17 दिसंबर। भाजपा सरकार के खिलाफ उत्तराखंड में कांग्रेस द्वारा बुधवार 18 दिसंबर को देहरादून में राजभवन का घेराव कर अपना विरोध प्रकट किया जाना प्रस्तावित है। जिसको लेकर उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आह्वन किया ।
मंगलवार को ऋषिकेश में देहरादून देहरादून रोड स्थित वेडिंग पॉइंट मैं एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा सरकार में देश ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी भ्रष्टाचार एवं हिंसा की घटनाए दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इन घटनाओ से सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं हैं किन्तु सरकार इनका हल निकालने की बजाय आँखें मूंद कर बैठी है इसके साथ ही देश के खूबसूरत राज्य मणिपुर में महीनो से चल रही हिंसा का सरकार आज तक कोई हल नहीं निकाल सकी है देश में इतना कुछ बुरा हो रहा है लेकिन सरकार सिर्फ इस जुगत में लगी है कि अपने मित्र अडाणी को कैसे और कितना फायदा पहुँचाया जा सके और इसी कारण सरकार के इस रवैये के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर कल दिनांक 18/12/24 को देहरादून में हजारों की संख्या में राजभवन का घेराव कर अपना विरोध प्रकट किया जाना निश्चित हुआ है इसके लिए समस्त कांग्रेसजनों के साथ आम जनमानस को भी इस मुहिम में सादर आमंत्रित हैं ।
महानगर कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष के ऋषिकेश आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया तथा उनकी प्रेस वार्ता के बाद महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने ऋषिकेश कांग्रेसजनों से कल के राजभवन घेराव को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने कि अपील की ।
आज के कार्यक्रम में राजपाल खरोला,मनीष शर्मा, सुधीर राय, मदन मोहन शर्मा, नारायण सिंह, ऋषि सिंघल, दीपक जाटव, बृज भूषण बहुगुणा, प्रवीण जाटव, दिनेश चंद्र मास्टर, राजेंद्र कोठारी, हरिसिंह नेगी, मधु मिश्रा, राजेश शाह, रविन्द्र भारद्वाज, विजेंद्र गौड़, अशोक शर्मा, अक्षय गुप्ता, अभिनव शर्मा, मुकेश जाटव, जतिन जाटव, मनीष जाटव, आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।
Leave a Reply