Advertisement

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ऋषिकेश के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक रूप से भ्रमण के लिए किया रवाना, शैक्षिक भ्रमण पर ले जाने का उद्देश्य शिक्षा के साथ अपने देवी देवताओं व भारतीय संस्कृति का बोध कराया जाना: गुरु प्रसाद उनियाल


ऋषिकेश 12 फरवरी। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक रूप से भ्रमण करने के लिए रवाना किया गया। 

बुधवार को छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक रूप से भ्रमण करने के लिए रवाना होने से पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल ने बताया कि विद्यालय के कक्षा आठवी के 70 छात्र-छात्राओं को कुंजापुरी मंदिर के शैक्षिक रूप से दर्शन करवाए जाएंगे।  छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण पर ले जाने का उद्देश्य उन्हें शिक्षा के साथ अपने देवी देवताओं व भारतीय संस्कृति का बोध कराया जाना भी है इस प्रकार के भ्रमण छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान से अतिरिक्त जमीनी स्तर पर भौगोलिक स्थिति से भी अवगत करवाते हैं।

शैक्षणिक भ्रमण पर जाने से पूर्व बच्चों की बसों को ऋषिकेश से विद्यालय के सदस्य अतुल जैन , नगर निगम पार्षद आशु डंग,  गजेंद्र सिंह नेगी जिला मार्ग प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रणवीर सिंह , राजेंद्र पांडे  पूर्व प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास ऋषिकेश, ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर  विद्यालय के आचार्य  संतोष डबराल, भाग सिंह, दिगंबर जी,  मनमोहन शाह ,  निशा जी,  अपर्णा रावत ,  संजू शर्मा ,  स्वाति शर्मा , सुरभि , मीनाक्षी  , प्रवीण , मुकेश  आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *