ऋषिकेश 24 फरवरी। श्री साई गंगा सेवा समिति ऋषिकेश द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी साई बाबा जी का वार्षिक समारोह करने जा रही है।
श्री साई गंगा सेवा समिति (ट्रस्ट) ऋषिकेश के अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी साई बाबा का वार्षिक समारोह दिनाँक 25.02.2025 दिन मंगलवार को त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में करने जा रही हैं और समिति के द्वारा श्री साई बाबा जी का चोला लाया जा रहा हैं ।
उन्होंने बताया कि दिनाक 25.02.2025 को प्रात: 10 बजे साई घाट से साई बाबा जी की पालकी विभिन्न मार्गो से होते हुए त्रिवेणी घाट पर सम्पन्न होगी और सांय 7 बजे भव्य साई संध्या का अयोजन हरिद्वार के आशीष बजाज दिल्ली से आये गायक पुनीत खुराना के द्वारा बाबा के भजनों का गुणगान किया जायेगा।
इसके बाद दिनाक 26.02.2025 को बाबा का भव्य साई भण्डारा (साई प्रसाद) का अयोजन दोपहर 12 बजे स्थान साई घाट, कोयल घाटी, हरिद्वार रोड, ऋषिकेश में किया जायेगा।
Leave a Reply