Advertisement

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा होली पर्व के दृष्टिगत शहर वासियों के साथ किया गोष्ठी का आयोजन


ऋषिकेश 11 मार्च। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण(ऋषिकेश) देहरादून द्वारा आगामी होली पर्व को सदभाव एवं सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, सीएलजी मेंबर व्यापार मंडल एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । 

 मंगलवार को  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ऋषिकेश  देहरादून, जय बलूनी द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में आगामी होली पर्व के संभ्रांत व्यक्तियों , सीएलजी मेंबर, जनप्रतिनिधियों एवं पर्वों के दृष्टिगत मीटिंग का आयोजन कर उक्त मीटिंग में पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अवगत कराया गया मीटिंग में आए समस्त सभी लोगों द्वारा अपना पूर्ण समर्थन देने हेतु कहा गया,जिस पर सभी के द्वारा सहमति दी गयी साथ ही हेतु रूट /यातायात प्लान व शान्ति व्यवस्था ड्यूटी हेतु  क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश की मौजूदगी में कोतवाली ऋषिकेश पर नियुक्त उ0नि0/अपर उ0नि0गणो के साथ प्रभारी कंट्रोल रूम ऋषिकेश/प्रभारी यातायात ऋषिकेश को होली पर्व में ऋषिकेश क्षेत्र में रूट /यातायात प्लान एवं पार्किंग/शान्ति व्यवस्था ड्यूटी हेतु उचित दिशा निर्देशित किया गया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *