ऋषिकेश 15 मार्च। पड़ोसी द्वारा अपने परिजनों के साथ मिलकर दूसरे पड़ोसी के घर में घुसकर मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। जिस पर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में 05 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
शनिवार को कोतवाली ऋषिकेश प्रभारी राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि ममता रावत पत्नी आशीष रावत निवासी भल्ला फार्म 20 न0 श्यामपुर तहसील ऋषिकेश, जिला देहरादून द्वारा एक तहरीर दी गई थी जिसमें उन्होंने बताया कि होली के पर्व 14 मार्च को वह अपने पति के साथ घर पर थी, इस दौरान उनके पड़ोस में रहने वाले रवि दीक्षित ,ममता दीक्षित, तरुण, माधवी, माधवी के पति अमृत बलौरी व कुछ अन्य लोगों के साथ उनके घऱ में घुसकर उनके व उनके पति के साथ धारदार हथियार से हमला कर मारपीट की गयी। तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश में संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत कोतवाली ऋषिकेश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल 05 लोगों
1- रवीश दिक्षित पुत्र सत्यनारायण निवासी भल्लाफार्म न0 20 गली न0 3 श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 49 वर्ष
2- ममता दिक्षित पत्नी रवीश दिक्षित निवासी भल्लाफार्म न0 20 गली न0 3 श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 44 वर्ष
3- तरूण दिक्षित पुत्र रवीश दिक्षित निवासी भल्लाफार्म न0 20 गली न0 3 श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 22 वर्ष
4- माधवी दिक्षित पत्नी अमृतपाल निवासी ग्राम भवानीपुर थाना कुण्डा तहसील जसपुर जिला उधमसिंह नगर, उम्र 25 वर्ष
Leave a Reply