देहरादून ऋषिकेश 16 मार्च। उत्तराखंड विधानसभा में पर्वतीय मूल समाज को अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पूरे उत्तराखंड में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
रविवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून स्थित अपने आवास पर पत्रकारो को संबोधित करते हुए अपने इस्तीफे की घोषणा की इस दौरान वह भावुक भी हो गए। और वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने के लिए रवाना हो गए। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उनके सामने अपना पूरा वृतांत रख कर उत्तराखंड के प्रति अपना योगदान एवं सेवा को विस्तार से बताया। जिसके पास साथ उन्होंने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
Leave a Reply