ऋषिकेश 24 मार्च। ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर थाना डोईवाला अंतर्गत लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक भीषण एक्सीडेंट होने की सूचना मिली है। जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने तीन गाड़ियों को रौंद डाला।
सोमवार की सुबह करीब 8:00 बजे हुई भीषण दुर्घटना में एक रेट से भरा हुआ ट्रक देहरादून से डोईवाला की दिशा में आ रहा था, की तभी वह अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में आ रही गाड़ियों को कुचलता हुआ उनके ऊपर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि एक गाड़ी ट्रक के नीचे दबी है। जिसमें कई लोगों के हताहत होने का अंदेशा जताया जा रहा है। जिसमें दो लोगों की मौत का अंदेशा भी लगाया जा रहा है।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर के नीचे आई गाड़ियों को किसी तरह से बाहर निकाला। एक गाड़ी अभी भी रेत से भरे डंपर के नीचे दबी है। एसडीआरएफ की टीम द्वारा मशीन से कटिंग करके दबी गाड़ी को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं घटना के बाद डंपर चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस दबे लोगों को निकलने में लगी है। फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
Post Views: 1,897
Leave a Reply