Advertisement

वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा नव संवत्सर 2082 हर्षोल्लास से मानते हुए द्विवार्षिक पत्रिका का किया विमोचन 


ऋषिकेश 29 मार्च। वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा नव संवत्सर 2082 आगमन के पूर्व दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संगठन की द्विवार्षिक पत्रिका “वरिष्ठ नागरिक दर्पण” का विमोचन भी किया गया

शनिवार को रेलवे रोड पर स्थित गुरुद्वारा नानक निवास पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के आम सभा के सदस्यों ने नवसंवत्सर 2082 वर्ष प्रारम्भ होने के पूर्व दिवस पर समारोह आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन और समारोह का संचालन महासचिव एस पी अग्रवाल ने किया। समारोह में प्रजापिता ब्रह्म कुमारी आश्रम गीता नगर की परमाध्यक्षा बी के आरती बहन का सानिध्य प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में रास बिहारी बोस सुभारती यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ हिमांशु एरन एवं नगर निगम महापौर शंभू पासवान ने वरिष्ठों द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की ‌। कार्यक्रम में एम्स की जरिएट्रिक विभागाध्यक्ष डॉ मीनाक्षी धर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।बी के आरती बहन ने सहज राजयोग की शिक्षा द्वारा जीवन जीने की कला का मार्ग बताते हुए नव संवत्सर वर्ष के महत्व पर प्रकाश डाला।

संगठन द्वारा प्रकाशित द्विवार्षिक पत्रिका “वरिष्ठ नागरिक दर्पण” का विमोचन भी किया गया जिसका मुख्य संपादन एस पी अग्रवाल द्वारा किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर निगम ऋषिकेश के महापौर शंभू पासवान ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए हरिद्वार रोड स्थित शासन द्वारा प्रस्तावित मल्टी पार्किंग और नगर निगम के नवनिर्माण भवन के पास ही उपयुक्त स्थान देने की घोषणा भी की

इस अवसर पर प्रमोद कुमार जैन अध्यक्ष, एस पी अग्रवाल महासचिव, अशोक रस्तोगी, प्रदीप जैन, नरेंद्र दीक्षित, अरविन्द जैन , दिनेश मुद्गल, नरेश गर्ग, डा एस डी उनियाल, सतेन्द्र शर्मा,हर चरण सिंह, हरीश तोमर, मदन मोहन शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, हरीश धींगरा,अशोक जैन, मदन शर्मा, के एस राणा आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *