हरिद्वार 8 अप्रैल। दवा कारोबारी से लूट में शामिल एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था, मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घयल हुए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से वह बीती देर पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया।
बता दें कि सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम नन्हेडा में दवा कारोबारी से हुई लूट में शामिल आरोपी अंशुल पुत्र प्रवीण निवासी हरचन्दपुर थाना मंगलौर अपने अन्य साथी के साथ बाइक से मंगलौर से भगवानपुर की तरफ आ रहा है। सूचना पर थाना भगवानपुर पुलिस टीम ने कुंजा बहादुरपुर के बाहर रेल पटरी के किनारे बदमाशों को घेर लिया और मुठभेड़ के बाद एक आरोपी अंशुल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथ भाग निकला।
Leave a Reply