ऋषिकेश 15 मई। स्वामी पूर्णानंद डिग्री कालजे के योगा हाल में अजपा योग संस्थान के तत्वाधान में शिक्षा गुरु नीरज गोस्वामी एवं रेणुका गोस्वामी के द्वारा आजपा योग की क्रियाविधि उसके जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा गुरु ने आध्यात्मिक चिंतन ओर मनन को ओर उन्मुख कैसे करे विषय पर सभी शिक्षक शिक्षाओं और उपस्थित सभी लोगों को अपने अनुभवों और ईश्वरीय प्राप्ति पर अपने विचार रखें।
शिक्षा गुरु ने बताया कि मन के विभिन्न स्तर किस प्रकार मनुष्य की मनोस्थिति पर प्रभाव डालते हैं कैसे उसे इस योग पद्धति के द्वारा सहजता ओर सरलता से संतुलित किया जा सकता है ।
इस अवसर पर पूर्णानंद विद्या निकेतन समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता ने शिक्षा गुरु नीरज गोस्वामी एवं मां रेणुका गोस्वामी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रबंधक रतन कुमार श्रीवास्तव, जे के भरत, खंडेवाल ,मेहुल गज्जर कटारिया, संगीता गोयल , गगनदीप कौर, कविता नेगी , मधु भंडारी ,पूर्ति, श्रुति ,निधि ,गोकुल बिष्ट, संजय नेगी, मोनिका काला, ज्योति शर्मा, पवन एवं दिनेश उपस्थित रहे।
Leave a Reply