ऋषिकेश 25 मई। ऋषिकेश पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 02 किलो 154 ग्राम अवैध गांजा की तस्करी वाहन संख्या UK14H-4845 हीरो मेस्ट्रो से परिवहन करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
अवैध नशे के खिलाफ गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार अवैध शराब/चरस/स्मैक /गांजा आदि तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है
इसी क्रम में दि0 25.05.2025 को पुलिस टीम द्वारा मंशा देवी से खाण्ड गांव की तरफ पानी की टंकी से 50 मी0 आगे सडक के पास आकास्मिक चैकिंग के दौरान – अनिल नाथ पुत्र स्व0 अमरनाथ निवासी गली न0-21 सर्वहारा नगर काले की ढाल आईडीपीएल थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र -38 वर्ष को 02 किलो 154 ग्राम अवैध गांजा की तस्करी वाहन संख्या UK14H-4845 हीरो मेस्ट्रो से परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया है ।
अनिल नाथ के विरूद्ध थाना ऋषिकेश मे संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

















Leave a Reply