सलाई बैंड में भारी बारिश से हुआ भूस्खलन, लेबर कैंप आया चपेट में, कैंप में थे 19 श्रमिक , 10 श्रमिकों को केयर सुरक्षित रेस्क्यू  9 श्रमिक अभी भी लापता


ऋषिकेश 29 जून ।  उत्तरकाशी के सलाई बैंड क्षेत्र के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन की गंभीर घटना सामने आई है। जिसमें एक लेबर कैंप इसकी चपेट में आ गया। कैंप में कुल 19 श्रमिक रह रहे थे।

घटना की सूचना प्राप्त होते ही SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीम, उपनिरीक्षक  नवीन कुमार के नेतृत्व में, राहत एवं बचाव कार्य हेतु तत्काल रवाना हुई। मार्ग बाधित होने के कारण टीम ने दुर्गम पैदल मार्ग से घटनास्थल तक पहुँच बनाई और मौके पर पहुँचते ही सघन सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया।

अब तक 10 श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि 9 श्रमिक अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता और निरंतरता के साथ की जा रही है।

इस ऑपरेशन में SDRF उत्तराखंड पुलिस, स्थानीय पुलिस, NDRF, राजस्व विभाग, NH बड़कोट व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमें राहत एवं खोज कार्य में समन्वय के साथ जुटी हुई हैं।

जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन द्वारा मार्गों पर नियंत्रण व तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *