ऋषिकेश 19 जुलाई। ऋषिकेश थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कांवड़िया पोस्ट ऑफिस पार्किंग, ऋषिकेश के पीछे स्थित खाली मैदान में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पड़ा मिला है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी प्रदीप सिंह राणा ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति, जो कांवड़िया प्रतीत हो रहा है, पोस्ट ऑफिस पार्किंग, ऋषिकेश के पीछे स्थित खाली मैदान में पड़ा है।सूचना प्राप्त होने पर ऋषिकेश पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची ।
मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान अर्जुन सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम निर्जन, थाना जींद सदर, जिला जींद, हरियाणा, उम्र लगभग 15 वर्ष, के रूप में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 18 जुलाई 2025 को अर्जुन सिंह अपने गांव से कुल 15 अन्य व्यक्तियों के साथ डाक कांवड़ लेने हेतु वाहन संख्या HR 56-0449 (छोटा हाथी टाटा ACE) से हरिद्वार के लिए रवाना हुआ था।
शनिवार 19 जुलाई 2025 को प्रातः लगभग 9:30 बजे उपरोक्त सभी लोग ऋषिकेश स्थित पोस्ट ऑफिस पार्किंग पर पहुंचे। वहां पहुंचने के उपरांत सभी लोग शौच क्रिया हेतु पार्किंग के पास स्थित एक खाली मैदान की ओर गए। अर्जुन सिंह भी शौच के लिए उक्त मैदान में गया था, लेकिन काफी समय बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा, तो उसके साथियों द्वारा उसकी तलाश की गई।
तलाश करने पर अर्जुन सिंह उक्त खाली मैदान में मुंह के बल पड़ा है । शरीर पर नीले निशान है, संभवत किसी जहरीले जीव के काटने के कारण मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस द्वारा उक्त संबंध में जांच कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।















Leave a Reply