ऋषिकेश 19 जुलाई। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश में हरेला सप्ताह के अंतिम दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह किया गया।
शनिवार को विद्यालय में आयोजित हरेला सप्ताह में अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता आदि सम्मिलित रहे। भाषण प्रतियोगिता में वंशिका सिंह प्रथम अनिरुद्ध डोबरियाल द्वितीय स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में नम्रता प्रथम स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में विभूति बत्रा प्रथम स्थान पर रही।
कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में हेमंत गुप्ता (पर्यावरण विद्)ने कहा कि आज हमें इस तरीके की जीवन शैली को अपनाना होगा जो पर्यावरण के अनुकूल हो। पर्यावरण की रक्षा करती हो तथा पर्यावरण की संरक्षण में सहायक हो।
विनोद रावत सह प्रदेश निरीक्षक शिशु शिक्षा समिति ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिए।
विद्यालय के व्यवस्थापक डॉ दीपक तायल ने सभी को हरेला की शुभकामनाएं दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल ने सभी को धन्यवाद देते हुए पर्यावरण संरक्षण की बात कही।
इस अवसर पर अतुल जैन (सदस्य)तथा मातृ भारती के सदस्य व समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।
Leave a Reply