Advertisement

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संकुल स्तरीय बौद्धिक व खेलकूद प्रतियोगिता हुई आयोजित, 7 विद्यालयों ने किया प्रतिभाग


ऋषिकेश 31 जुलाई। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश में संकुल स्तरीय बौद्धिक व खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न की गई। इस प्रतियोगिता में 7 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने दीप प्रज्वलन कर के की।

कबड्डी,खो-खो, बैडमिंटन, चेस्स प्रतियोगिता महाराष्ट्र निकेतन में, दौड़ ,लोंग जंप, हाई जंप, गोला फेंक, भरत मंदिर इंटर कॉलेज । खो-खो प्रतियोगिता में बहनों की टीम में आदर्श नगर ने प्रथम स्थान व भैयाओं की टीम में महाराष्ट्र निवास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कबड्डी प्रतियोगिता 14 बीघा शिशु मंदिर की टीम, शतरंज में आदर्श नगर, बैडमिंटन भैया में नरेंद्र नगर, बहनों की टीम से सोनाक्षी, कुश्ती बाल वर्ग बहन महाराष्ट्र निवास, शिशु वर्ग व बाल वर्ग में भैया कृष्णा व भैया अभिनव आदर्श नगरने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

रेस (400 मीटर) में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर रेस में 14 बीघा वह 200 मीटर रेस में महाराष्ट्र निवास में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंत में सभी विजेता, उपविजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

इस उपलक्ष में संकुल प्रमुख गुरु प्रसाद उनियाल  (प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश) तथा संकुल विद्यालयों के अनीता रयाल ( प्रधानाचार्य महाराष्ट्र निवास) सुरेंद्र नेगी (प्रधानाचार्य 14 बीघा), रामायण राणा  (प्रधानाचार्य नरेंद्र नगर) तथा सभी विद्यालयों के आचार्य उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *