Advertisement

ऑपरेशन कालनेमी के तहत 11 ढोंगी बाबाओं पर पुलिस ने की कार्रवाई


ऋषिकेश 02 अगस्त। उत्तराखंड सरकार के निर्देशों पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेश अनुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल एवं  क्षेत्राधिकारी  नरेंद्र नगर के निर्देशन में ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत चौकी तपोवन थाना मुनि की रेती क्षेत्र में ढोंगी बाबाओं पर कार्यवाही की गई।

शनिवार को सघन ऑपरेशन के तहत तपोवन क्षेत्र में उक्त ढोंगी बाबा छद्म रूप में घाटों के किनारे तथा रोड के आस पास घूमते हुए पाये गये।जिनके द्वारा भविष्य में किसी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता था

क्षेत्र में घूमते हुए कुल 35 लोगों का सत्यापन किया गया जिनमें से संदिग्ध दिखाई देने वाले कुल 11 लोगों के विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत चौकी पर लाकर कार्रवाई की गई ।
अभियान के क्रम में  चौकी तपोवन पुलिस द्वारा निम्न व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई को अंजाम दिया गया। 
1- पारस प्रभात राजपूत पत्नी प्रभात राजपूत निवासी गली नंबर 10 एक चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश भजनपुर देहरादून
2- रामूलाल पुत्र श्री बनवारी लाल निवासी सुभाष नगर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश
3- दीनबंधु साहू पुत्र भगवान साहू निवासी 39 तिनपाली पाली सोसायटी नियर सोसायटी रोड सूरत गुजरात
3- दयाराम पुत्र शिव शिरोमणि दास निवासी हलजूरी बदायूं उत्तर प्रदेश
4- आकाश पुत्र प्रेमगिरी निवासी ग्राम तीन परिया अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
5- इंद्रजीत गिरी पुत्र श्री चंद पांडे निवासी बाँघड़ा बाँदा उत्तर प्रदेश
6- बसंत पुत्र किशन निवासी जोकि घाट बिहार
7- ओमकार गिरी पुत्र सुरेश राणा निवासी देवघर जिला बलिया उत्तर प्रदेश
8- रामगिरी पुत्र कार्तिक गिरी निवासी पानीपत हरियाणा
9- अरुण पुत्र नन्हेंलाल भोटा बरेली उत्तर प्रदेश
10- सोमपाल पुत्र पप्पू निवासी ग्राम तीनपया बरेली उत्तर प्रदेश
11- दुर्वेश पुत्र वीरपाल निवासी धमोरा गंगापुर बरेली


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *