ऋषिकेश 03 अगस्त। चलती कार में खिड़कियों से बाहर निकल कर हुड़दंग मचा कर शोर शराबा करने वाले पर्यटकों पर पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने की कानूनी कार्यवाही कर उनकी कार को भी सीज कर दिया गया है।
रविवार को थाना नरेंद्रनगर को सूचना प्राप्त हुई कि एक हरियाणा नंबर की कार जिसमें कुछ व्यक्ति सवार है। तथा चलती कार में खिड़कियों से बाहर निकल कर हुड़दंग मचा रहे हैं वह शोर शराबा कर रहे हैं तथा यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं ।
इस सूचना पर तत्काल उक्त कार वाहन संख्या HR26 BQ 1617 (वरना कार) को चौकी जाजल पर रोका गया तथा वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज़ किया गया।
Leave a Reply