ऋषिकेश दिल्ली 04 अगस्त। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का 44 वां व्यापारी सम्मेलन व्यापारी दिवस के अवसर पर रंग भवन दिल्ली में आयोजित किया गया। जिसमें पूरे देश के 28 प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।इस अवसर पर भारतीय व्यापार मंडल के संस्थापक सदस्य एवं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय यशपाल अग्रवाल को व्यापार रत्न से सम्मानित किया गया ।
यह सम्मान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, व्यापारी कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंघी, भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता, महामंत्री मुकुंद मिश्रा, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, महामंत्री प्रकाश मिश्रा ने प्रदान किया। देश भर से आए व्यापारी प्रतिनिधियों ने विभिन्न व्यापारी समस्याओं पर चर्चा की जिसमें मुख्य ऑनलाइन व्यापार एवं जीएसटी खाद्य विभाग से होने वाली विसंगतियां प्रमुख थी केरल, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल से आए प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं को विस्तार से रखा ।
इस सम्मेलन में उत्तराखंड से लगभग 100 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया । जिसमे ऋषिकेश का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल के नेतृत्व में शामिल हुआ जिसमें प्रांतीय उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंघल, प्रांतीय मंत्री श्रवण जैन, जिला महामंत्री दीपक तायल एवं नगर अध्यक्ष ललित मिश्रा सम्मिलित हुए।
Leave a Reply