ऋषिकेश 08 अगस्त। ब्रह्मलीन श्री 108 स्वामी केशवानंद गिरी महाराज, महामंत्री षड् दर्शन साधु समाज की 47 वी पुण्यतिथि पर धार्मिक अनुष्ठान कर श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया।
शुक्रवार को पुराना बद्री नाथ मार्ग
ऋषिकेश स्थित श्री विष्णु कुटी में ब्रह्मलीन श्री 108 स्वामी केशवानंद गिरी महाराज, महामंत्री षड् दर्शन साधु समाज की 47 वी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में पूजन अर्चन कर उनकी छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए वार्षिक भंडारे का आयोजन भी किया गया
इस मौके पर श्री शंभू पंचदशनाम अखाड़े के श्रीमहंत गोपाल गिरि महाराज ने स्वामी केशवानंद गिरी महाराज को याद करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि भेंट की।
इस अवसर पर उन्होंने स्वामी प्रेमानंद महाराज द्वारा दिए गए युवतियों के प्रति बयान पर मच रहे हो हल्ला को बेतुका बताया है।
उन्होंने कहा कि स्वामी प्रेमानंद महाराज ने जो कुछ कहा पहले तो उसे पूरी वीडियो को सुनने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने केवल महिलाओं को नहीं युवाओं को भी नसीहत दी है। स्वामी प्रमानंद महाराज ने भारतीय बहन और माताओं को सचेत किया है। उन्हें अपनी वाणी के माध्यम से आईना दिखाने का कार्य किया है। इसके अतिरिक्त और कुछ नही कहा हैं। कहाकि जो हो रहा है उसे ही उनके द्वारा कहा गया है।
उन्होंने कहा कि जो उनके विरूद्ध बयानबाजी कर रहे हैं, वह पाश्चात्य संस्कृति से सराबोर हैं। उन्हें बुरा लगना स्वाभाविक है।
इस अवसर पर पुर्ण गिरी, पुर्णीमा गिरी, राकेश गिरी, बीना गिरी ,रेनू भट्ट, परीधी भट्ट, बानी भट्ट , तनुजा गिरी मानविरेन्द्र गिरी , धुर्व नारायण गिरी , अवन्तिका गिरी , धर्म राज गिरी , आदि मौजूद थे।
Leave a Reply