ऋषिकेश 10 अगस्त।एस डी आर एफ उत्तराखंड आपदा विपदा में हमेशा देशवासियों के जानमाल की रक्षा करती है। उत्तराखंड के थराली की प्राकृतिक आपदा में लोगों के जानमाल की सुरक्षा में डटे ये जवान आपदा पीड़ितों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं है। इन देवदूतों को आस संस्था की टी वी वॉलेंटियर्स बहनों ने कलाई में राखी बांधकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी।
एस डी आर एफ के देवदूतों ने भी बहनों को उपहार दिया। इस अवसर पर शिल्पी पांडे ने टी बी चैंपियन वॉलिंटियर को सेव और केले फल तथा मिठाइयां वितरित की।
साथ ही अंजना पांडे देहरादून ने एक टी बी रोगी के पोषाहार हेतु गोद लिया। उत्तरकाशी धराली में आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत व बचाव कार्य कर रहे जवानों को उन्हें राखी भेजी गई।
कार्यक्रम में एस डी आर एफ से पंकज खरोला सहित 8 जवानों ने भाग लिया, आस संस्था की सचिव हेमलता बहन, उपाध्यक्ष संगीता बहुगुणा, एस टी एस मनीषा, मैडम शिल्पी पांडे, सुमन नेगी, टी बी चैंपियन वॉलिंटियर लक्ष्मी, संजोगिता, मनसा,साक्षी प्रथम, प्रिया, वेदिका,डिंपी, सोनम, उपासना, साक्षी आदि सम्मिलित हुए।
Leave a Reply