Advertisement

नगर निगम ऋषिकेश की टीम के साथ अभद्रता, टीम के साथ गाली गलौज, मुकदमा दर्ज


ऋषिकेश 23 अगस्त। सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर नगर आयुक्त संग निरीक्षण के लिए निकली नगर निगम की टीम संग कुछ लोगों ने अभद्रता कर दी। आरोप है कि जिस दुकान से सिंगल यूज़ प्लास्टिक की पॉलीथीन जब्त की गई उक्त दुकानदार ने अन्य लोगों को इकठ्ठा कर टीम के साथ गाली गलौज की। मामले को लेकर नगर निगम प्रशासन की ओर से कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज शनिवार को साफ-सफाई, कीटनाशक छिड़काव, फॉगिंग एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त एवं सफाई निरीक्षकों की टीम क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण के लिए निकली। टीम सबसे पहले वार्ड नं0 20 गंगा नगर में फोगिंग एवं वार्ड नं0 25 आवास विकास में कीटनाशक छिड़काव के कार्य के ठीक बाद बड़ी सब्जी मंडी में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का निरीक्षण करने पहुंची। जहां चेकिंग के दौरान एक दुकान पर पहुंची जहां टीम को दुकान से प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक की 15 किलो पॉलीथीन मिली। जिस पर उक्त दुकानदार का मौके पर ही 25000/- का चालान किया गया।

चालान की कार्यवाही होते देख दुकानदार ने उक्त माल को अपना होने से इंकार करते हुए अन्य किसी पॉलीथीन के थोक विक्रेता की बताई, लेकिन जब उससे उस विक्रेता का नाम पूछा गया तो उसने बताने से इंकार कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान जब टीम चैकिंग के लिए अन्य दुकानों पर पहुंची तभी उक्त दुकानदार ने आसपास के मंडी के 50-60 लोगों को इकट्ठा कर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए निगम कर्मचारियों से गाली गलौज कर अभद्रता की और सहायक नगर आयुक्त की गाड़ी से जबरन जब्त की पॉलीथिन भी निकाल ली। जिसके बाद नगर निगम कर्मियों की ओर से अभद्रता करने वाले लोगों के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी गई।

इस दौरान मौके पर सहायक नगर आयुक्त अमन कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक अमित नेगी, प्रभारी सफाई निरीक्षक सुभाष सेमवाल, सफाई हवलदार विनेश कुमार आदि मौजूद रहे। उक्त घटना के बाद मंडी सचिव को भी पत्र लिखकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंध करवाने व विरोध करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए।

 

नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि शासन एवं माननीय न्यायालय के दिशा निर्देशानुसर आगे भी सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। यदि कोई इसका उपयोग करते पाया गया या इसके विरोध में आता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।: गोपाल राम बिनवाल, नगर आयुक्त


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *