ऋषिकेश अगस्त। तीर्थनगरी ऋषिकेश में छात्रों और प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए नई स्मार्ट लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया। स्मार्ट लाइब्रेरी का उद्घाटन शहर के समाजसेवी महेंद्र राय, शांति राय, नरेन्द्र रतूड़ी और आचार्य पंडित सुरेश चंद्र भट्ट ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर समाजसेवियों ने डिजिटल युग में इस प्रकार की स्मार्ट लाइब्रेरी छात्रों और प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने स्मार्ट लाइब्रेरी के संस्थापक शिव चंद्र राय के प्रयास की सराहना की।
शहरी क्षेत्रों में इस प्रकार की सुविधा युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
लाइब्रेरी के संस्थापक शिव चंद्र राय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी का मुख्य उद्देश शहर-गांव के युवाओं को एक बेहतर अध्ययन वातावरण उपलब्ध कराना है। यहां एक साथ 35 छात्र-छात्राएं पढ़ सकते हैं। लाइब्रेरी में वातानुकूलित हॉल है। सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। आरामदायक कुर्सियां और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। सेपरेट लॉकर और हाई स्पीड वाईफाई की व्यवस्था भी है।
लाइब्रेरी संचालक विजय प्रकाश उनियाल ने बताया कि यह सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक खुली रहेगी। यह आबादी क्षेत्र में होते हुए भी शांत वातावरण में स्थित है। हाईस्कूल से लेकर परास्नातक तक के छात्र यहां पढ़ सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी भी इसका लाभ ले सकते हैं।
लाइब्रेरी में नि:शुल्क हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। रात में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या बढ़ने पर इसे 24 घंटे चालू रखने की योजना है।
कार्यक्रम में पंकज कौशल, आनंद प्रजापति, विजय प्रकाश उनियाल, राजेश पुंडीर, नीतू राय सहित कई लोग मौजूद थे।
Leave a Reply