कांग्रेस केंद्रीय पर्यवेक्षक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ की टटोली नब्ज़, संगठन सृजन अभियान के तहत जिला एवं ब्लॉक स्तर पर राष्ट्रीय नेतृत्व ने की एक्सरसाइज शुरू 


ऋषिकेश 3 सितंबर। कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत जिला एवं ब्लॉक स्तर पर राष्ट्रीय नेतृत्व ने एक्सरसाइज शुरू कर दी है। इसी क्रम में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव बीएम संदीप (प्रवेक्षक), कांग्रेस संगठन सृजन हेतु जिला देहरादून, उत्तराखंड के 15 दिनों के प्रवास पर हैं। ताकि संगठन की मजबूती के लिए तमाम एक्सरसाइज पूरी हो सके और जिलाध्यक्ष के रूप में पार्टी को ईमानदार, कर्मठ, जो सदैव पार्टी के साथ व पार्टी की नीति नीति के तहत अनुशासन में रह कर कार्य किया हो, ऐसे कार्यकर्ताओं का नाम राष्ट्रीय नेतृत्व को सबकी राय सुमारी से भेजा जाएगा ।

बीएम संदीप ने यह भी कहा कि देश में जो हालात हैं उससे हर वर्ग परेशान है और आज बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचारी, और अपराध पूरे देश में चरम पर है और बीजेपी के लोग वोट चोरी कर सत्ता में आ रहे हैं, इसलिए “वोट चोर गद्दी छोड़” का नारा अब आम लोगों का नारा बन चुका है इनकी पोल खुल चुकी है।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह मियां एडवोकेट ने कहा कि संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम में जिला, नगर, ब्लॉक व फ्रंटल संगठन अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनो ने उत्साह–जोश के साथ प्रतिभाग किया और इस मौके पर साथ आए प्रदेश ऑब्जर्वर विधायक फुरकान अहमद, संजय जैन, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, विधानसभा प्रत्याशी जयेंद्र रमोला, विजय सारस्वत, राजपाल खरोला, ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख केएस राणा आदि नेताओं ने अपनी बात कार्यकर्ताओं के सम्मुख रखी।

नगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने यह भी कहा कि मेरा नगर अध्यक्ष पद का कार्यकाल तीन वर्ष का पूर्ण हो चुका है इसलिए अब किसी नए कार्यकर्ता को मौका मिलना चाहिए, संगठन हित में बदलाव से नया जोश और नई सोच मिलती है इसलिए बदलाव हमेशा संगठन हित में जरूरी होता है यह मेरा मानना है।

संगठन सृजन कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, महंत विनय सारस्वत, महिला जिलाध्यक्ष अंशु त्यागी, मदन मोहन शर्मा, चंदन पवार, अरविंद जैन, राकेश अग्रवाल, प्रदीप जैन, मनीष शर्मा, दीपक जाटव, महेश सूद, मदन शर्मा, प्यारे लाल जुगराज, वैशाख पयल, पार्षद दल के नेता देवेंद्र प्रजापति, भगवान पंवार, सरोजिनी थपलियाल, अभिनव मलिक, मनीष जाटव, ऋषि सिंघल, राधा रमोला, मधु जोशी, श्रीमती कमलेश शर्मा, सुनीता बंसल, पुष्पा मिश्रा, कमला प्रधान, ब्लॉक अध्यक्ष करतार सिंह, महेंद्र भट्ट, भगवती सेमवाल, रूकम पोखरियाल, सोहनलाल रतूड़ी, विवेक तिवारी, सागर मनवाल, सूरत कोहली, राजकुमार तलवार, कपिल शर्मा, अशोक शर्मा, ब्रिज भूषण, जगजीत सिंह, मंडलम अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह वशिष्ठ, राजेश शाह, जयपाल बिट्टू, प्रवीण गर्ग, मधु मिश्रा, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, सुमित चौहान, संतोष कुकरेती, गंभीर गुलियाल, बिजेंद्र गौड़, राजकुमार गुप्ता, सुभाष ज़खमोला, कपिल शर्मा, जगजीत सिंह, गौरव राणा, हिमांशु जाटव, रामचंद्र, मानसी सती, पुरंजय राजभर अमित पाल सभी पार्षद प्रत्याशी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई आदि के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *