हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कार,बाइक रैली निकाल करी जनसंपर्क यात्रा, कांग्रेस से हो रहे नेताओं के पलायन पर बोले हरीश रावत, कुछ तो रही होगी मजबूरियां यूं ही कोई बेवफा नही होता 



 ऋषिकेश 3 अप्रैल। मुख्यमंत्री  हरीश रावत एवं हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत  ने कार,बाइक रैली निकाल जनसंपर्क यात्रा करी  जो की छिद्दरवाला चौक से नेपाली फार्म, श्यामपुर,गुमानीवाला बाजार, आईडीपीएल सिटी गेट, तिलक रोड होते हुए रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर हरीश रावत  की संबोधन के बाद खत्म हुईं। इसके बाद उन्होंने एक पत्रकार वार्ता भी करी। 

बुधवार को कांग्रेस की ओर से आयोजित इस यात्रा में सैकड़ो की संख्या में कारो और बाइको का हुजूम इस जनसंपर्क यात्रा के साथ जय श्री फॉर्म पहुंचा तथा वहां पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी, लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत तथा पूर्व कबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने देहरादून रोड स्थित एक वेडिंग पॉइंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस से हो रहे कांग्रेसी नेताओं के पलायन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ तो रही होगी मजबूरियां यूं ही कोई बेवफा नही होता। 

कार/बाइक जनसंपर्क रैली में पूर्व कबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, पीसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला, प्रदेश उपाध्यक्ष राजपाल खरोला, संजय गुप्ता, विजयपाल रावत, श्रीमती अंबिका सजवाण, मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, ऋषि सिंघल, गोकुल रमोला, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, पुष्पा मिश्रा, भगवान सिंह पंवार, मालती, सरोज देवराडी, मधु मिश्रा, चंदन पंवार, विवेक तिवाड़ी, गुसाई, सिंहराज पोसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, प्रदीप चंद्रा, करमचंद, सुभाष जखमोला, मंडलम अध्यक्ष राजेश शाह, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, रविन्द्र प्रकाश, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, बृजभूषण बहुगुणा, अशोक शर्मा, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, जतिन जाटव, योगराजदत्त नौटियाल , सनी प्रजापति, राहुल शर्मा, अभिनव मलिक, इमरान सैफी,ओम सिंह पवार, गौरव अग्रवाल, रमेश चौहान, हिमांशु कश्यप, कार्तिक, आशीष, राहुल कुमार, पवन राजभर, अमित पाल , परमेश्वर राजभर, संजय भारद्वाज, रजत यादव, मुकुल शर्मा, कुंवर पाल प्रजापति, अलका छेत्री,दीपा चमोली, रेखा शर्मा, पुष्पा मिश्रा, मधु जोशी, अबीर फारुकी,सौरभ भारद्वाज, आदि भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।

देहरादून में कांग्रेस सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जत्था भी पहुंचा विराट कार्यकर्ता सम्मेलन में



ऋषिकेश देहरादून 28 जनवरी। देहरादून में कांग्रेस के विराट कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष . मल्लिकार्जुन खड़गे को सुनने के लिए आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जत्था देहरादून पहुंचा। 

उत्तराखंड में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। दअरसल मल्लिकार्जुन खडगे ने देहरादून में आयोजित विराट कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की…इस दौरान उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। 

वहीं अपने संबोधन में मल्लिकार्जुन खडगे ने उत्तराखंड का बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुद्दा भी उठाया जिसमें उन्होने सरकार पर अंकिता के हत्यारों को बचाने का आरोप लगाया…वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के दून दौरे से पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खुशी की लहर देखने को मिली पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मल्लिकार्जुन खडगे के संबोधन से पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है.2024 में जनता भाजपा को सबक सिखाने जा रही है

कार्यकर्ता सम्मेलन में ऋषिकेश विधान सभा से कांग्रेस,महानगर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस तथा एनएसयूआई,के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगणो ने कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंच कर प्रतिभाग किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष  के विचारों को सुना और उनके विचारो को जन जन तक पहुंचाने तथा भाजपा सरकार के कुशासन के प्रति जनता को जागरूक करने का संकल्प लिया।

देहरादून पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ता  में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, पीसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला, राजपाल खरोला, सुधीर राय, शैलेन्द्र बिष्ट, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, अंशुल त्यागी, मदन मोहन शर्मा, रामविलास रावत, भगवती प्रसाद सेमवाल, संगठन महामन्त्री ऋषि सिंघल, मनोज गुसाईं, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, गुरविंदर सिंह गुरी, ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ तिवारी, राहुल रावत, सुभाष जखमोला, शैलेन्द्र गुप्ता, मंडलम अध्यक्ष, राजेश शाह, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, राधा रमोला, मधु जोशी, सरोज देवराडी, सावित्री देवी, रेनू नेगी, कमलेश शर्मा, सिंहराज पोसवाल, बृज बहुगुणा, चंदन सिंह पंवार, बी.एस. पयाल, इंद्रेश बर्थवाल, प्यारेलाल जुगरान, एकांत गोयल, विक्रम भंडारी, मधु मिश्रा, संजय नेगी, शेर सिंह रावत, देवी प्रसाद, संतोष कुकरेती,अशोक शर्मा, प्रिंस सक्सेना, परमेश्वर राजभर, संजय भारद्वाज, मनीष जाटव, जतिन जाटव, हरि सिंह नेगी, विनोद रतूड़ी, राम कुमार बतालिया,धर्मेंद्र गुलियाल, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, अभिनव मलिक, गौरव राणा, इमरान सैफी, सनी प्रजापति अखिल गुलियाल, रमेश चौहान, हिमांशु कश्यप, आदित्य झा आदि मौजूद थे। 

महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश द्वारा नगर में “अंकिता भंडारी को न्याय दो पदयात्रा” का किया संचलन, न्याय यात्रा में हरिद्वार लोकसभा प्रभारी गणेश गोदियाल एवं जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने किया प्रतिभाग 



ऋषिकेश 17 जनवरी।  महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश द्वारा आज नगर क्षेत्र में उत्तराखंड का बहुचर्चित जघन्य अंकिता हत्याकांड को लेकर “अंकिता भंडारी को न्याय दो यात्रा” पदयात्रा का संचालन किया गया। 

आज कांग्रेस भवन रेलवे रोड ऋषिकेश कार्यालय में राहुल गांधी की न्याय यात्रा जो देश की पीड़ित एवं शोषित जनता के लिए न्याय की मांग को लेकर प्रारम्भ हुई “भारत जोडो न्याय यात्रा” उसके समर्थन में ऋषिकेश बजार में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व लोकसभा प्रभारी हरिद्वार  गणेश गोदियाल की अध्यक्षता में इस सोती हुई सरकार को जगाने के उद्देश्य से उत्तराखंड की बेटी “अंकिता भंडारी को न्याय दो यात्रा” अयोजित की गई, कांग्रेसजनो ने बढ़चढ़ कर यात्रा में भाग लिया यात्रा कांग्रेस कार्यालय से चलकर त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्तंभ पहुंच कर समाप्त हुई ।

इस न्याय यात्रा में हरिद्वार लोकसभा प्रभारी  गणेश गोदियाल  एवं जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी का फर्क जग जाहिर हो चुका है जिस जनता को ये लोग “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का नारा दे रहे थे आज उन भाजापाइयो से ही बहू बेटियों को बचाना मुश्किल हो रहा है।

इसी क्रम में पूर्व कबीना मंत्री  शूरवीर सिंह सजवाण एवं पूर्व विधायक प्रत्यशी जयेंद्र रमोला  ने कहा कि ना तो देश में और ना ही प्रदेश में रोजगार की कोई व्यवस्था हो रही है जिसके कारण हमारे युवाओं को अपने स्थान को छोड़कर अन्यत्र जाना पड़ता है और वह शोषण का शिकार होते है ऐसी ही कु-व्यवस्था की शिकार हमारे उत्तराखंड की बेटी जो पढ़ लिख कर अपने परिवार का हाथ बटाना चाहती थी वो भी इन भाजपाई नेता पुत्र व उसके मित्रो के शातिर इरादो की भेंट चढ़ गई।

ऋषिकेश महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राजपाल खरोला  ने कहा कि भाजपा सरकार अंकिता के हत्यारो को दंड देने की बजाये उनको बचाने का काम कर रही है अंकिता के जिस कमरे से सबूत मिल सकते थे उसको भी बुलडोजर की मदद से तेहस नेहस करवा दिया गया आज की इस न्याय पद यात्रा का मुख्य उद्देशय ही महिला विरोधी इस सोती हुई सरकार को उसकी कुम्भकर्णी नींद से जगाना है और जब तक ये सरकार इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं करेगी कांग्रेस पार्टी इसी तरह से आंदोलन के माध्यम से सरकार को झकझोड़ने का अपना प्रयास करती रहेगी।
कांग्रेसियों द्वारा निकाली गई पदयात्रा में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, पीसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला,प्रदेश उपाध्यक्ष राजपाल खरोला, संजय गुप्ता, विजयपाल रावत , मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, प्रदीप जैन, अरविंद जैन, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, असवानी बहुगुणा, ऋषि सिंघल, भगवती प्रसाद सेमवाल, सोहन लाल रतूड़ी, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, विजय लक्ष्मी शर्मा, राधा रमोला, भगवान सिंह पंवार, जगत नेगी, शकुंतला शर्मा, मालती, मधु मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष रुकम पोखरियाल, राहुल रावत, बी.एस. पयाल, चंदन पंवार, विवेक तिवाड़ी, प्रदीप चंद्रा, सुभाष जखमोला, मंडलम अध्यक्ष राजेश शाह, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, रविन्द्र प्रकाश, श्रीमती रेनू बिष्ट, बी.एस., छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव,छात्रसंघ कोषाध्यक्ष साक्षी रांगड़, विक्रम भंडारी, गजेंद्र विक्रम शाही, मधु जोशी, कमलेश शर्मा, सरोजनी थपलियाल, विजयपाल सिंह पंवार, धर्मेंद्र गुलियाल, सुरेश खरोला, अशोक शर्मा, परमेश्वर राजभर, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, धर्मराज सिंह पुंडीर, राजेंद्र पंत, विश्वजीत अधिकारी, मिन्हाल हाशिम , जतिन जाटव, देवी प्रसाद, अभिषेक शर्मा ,कल्याणी, उषा भंडारी, योगराजदत्त नौटियाल , सावित्री देवी, प्रवीण जाटव, अजय राजभर, अभिनव सिंह मलिक, ऋषभ राणा, इमरान सैफी, सनी प्रजापति, ओम सिंह पवार, अजय दास, गौरव अग्रवाल, रमेश चौहान आदि भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे

कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर नगर वा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा सशक्त भू कानून कि मांग को लेकर एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया



ऋषिकेश 28 दिसंबर। ऋषिकेश में स्थित कांग्रेस के नगर कार्यालय पर आज कांग्रेसियों द्वारा कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस को मनाया गया। साथ ही कांग्रेस जनों ने सशक्त भू कानून एवं उद्योग धंधो में 70% स्थायी निवासियो की भागेदारी के संबंध में  उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया।

बृहस्पतिवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश के नगर अध्यक्ष राकेश सिंह  तथा संगठन महामन्त्री ऋषि सिंघल ने कांग्रेस के 138 साल के गौरवशाली इतिहास का वर्णन करते हुए कहा की महात्मा गांधी, मोतीलाल नेहरू, सुभाषचंद बोस, गोपाल कृष्ण गोखले, बालगंगाधर तिलक, सरदार बल्लभ भाई पटेल, लाला लाजपत राय, बुब्रमण्यम भारती, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सीमांत गांधी, जवाहर लाल नेहरू जैसे नेताओ के संरक्षण में कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी।

कई नेताओं ने आजादी के लिये अपने प्राण न्यौछावर किये तो कांग्रेस के कई नेता स्वतंत्रता संग्राम में जेल में बंद रहे। इन्हीं नेताओं के त्याग और बलिदान ने देश को आजाद कराया। कांग्रेस की गौरवशाली परम्परा को लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, राहुल और सोनिया गांधी ने जीवित बनाये रखा और आगे भी इसके लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

इसी क्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा एवं शैलेन्द्र बिष्ट ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 1885 में की गई थी, शुरुआत में भारत में ब्रिटिश राज के तहत उदारवादी सुधार लाने के लक्ष्य को साथ लेकर शुरू की गई इसकी जड़ें प्रारंभिक भारतीय राष्ट्रवादी आंदोलन में हैं जो 1857 के भारतीय विद्रोह से उत्पन्न हुआ था, कई प्रान्तों में सामाजिक समस्याओं को हटाने के प्रयत्न किये जिनमें छुआछूत, पर्दाप्रथा एवं मद्यपान आदि शामिल थे। राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने के लिए काँग्रेस को धन की कमी का सामना करना पड़ता था। गाँधीजी ने एक करोड़ रुपये से अधिक का धन जमा किया और इसे बाल गंगाधर तिलकके स्मरणार्थ तिलक स्वराज कोष का नाम दिया।

इसके साथ ही कांग्रेस जनों ने आज  सशक्त भू कानून एवं उद्योग धंधो में 70% स्थायी निवासियो की भागेदारी के संबंध में महामहिम राज्यपाल  देहरादून उत्तराखंड को उपजिलाधिकारी  ऋषिकेश द्वारा ज्ञापन दिया गया।

इस संबंध में महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश के अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट एवं श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा की पूर्व की त्रिवेंद्र रावत सरकार द्वारा जो जमीदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम कानून में संशोधन कर जो आत्मघाती निर्णय लिया जिसके तहत बाहरी लोगों को बिना किसी सीमा के खुली छूट के रास्ते खोले गए वह उत्तराखंड के लिए विनाश का रास्ता खुला है, उसी के तहत आज जो उत्तराखंड की जमीनों की खरीद फरोख्त की जा रही है वह बहुत ही चिंतनीय विषय है ।
इस अवसर पर महंत विनय सारस्वत  एवं वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मोहन शर्मा  ने कहा की उत्तराखंड के उद्योगों धंधों में यहां के स्थानीय नौजवानों को 70% रोजगार दिया जाय, आज ऋषिकेश एम्स जैसे बड़े संस्थान में बाहरी लोगों की संख्या स्थानीय नौजवानो से कहीं अधिक है आज चाहे किसी भी संस्थान या उपक्रम में देखें तो बाहरी लोगों को स्थानीय से अधिक तरजीह दी जा रही है जो स्थानीय लोगो के साथ अन्याय के समान है जो व्यवस्था कांग्रेस की प्रथम निर्वाचित सरकार ने बनाई थी ।

उक्त दोनों मांगों के संबंध में समस्त कांग्रेसजन द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांग की गई  कि उत्तराखंड में भूमि को बचाने के लिए एक सशक्त कानून बनाया जाए ताकि उत्तराखंड की भोली भाली जनता की जमीन बड़े बड़े धन्ना सेठों से बच सके।

इस मौके पर महंत विनय सारस्वत, मदन मोहन शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, शैलेन्द्र बिष्ट, सतीश शर्मा, अरविंद जैन, नीलम तिवारी,चंदन सिंह पंवार, विमला रावत, नि. पार्षद भगवान सिंह पंवार, जगत नेगी, शकुंतला शर्मा, विजय लक्ष्मी शर्मा, संगठन महामन्त्री ऋषि सिंघल, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, बी.एस. पयाल, मंडलम अध्यक्ष सचवीर भण्डारी, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, निर्मला कुमाई, प्रदेश सचिव आईटी बृज बहुगुणा , विक्रम भंडारी, मधु जोशी, कमलेश शर्मा, मधु मिश्रा, उमा ओबराय, सावित्री देवी, प्रवीण जाटव, परमेश्वर राजभर, किशोर गौड़, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, विनोद रतूड़ी, राम कुमार बतालिया, जतिन जाटव, संजय भरद्वाज, कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा, नटवर श्याम, अशोक कुमार, ओम सिंह पवार,गब्बर केंतुरा, गौरव अग्रवाल, सूरज विश्नोई, आदि मौजूद थे।