ऋषिकेश 4 सितंबर। जातीराम अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश में शिक्षक दिवस की पूर्व बेला पर शिक्षक दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।
गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा जगत में अपनी अग्रणीय भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसमें आचार्य रामकृष्ण पोखरियाल , राम आश्रय , मंजू बडोला , शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल , अध्यक्ष हरगोपाल अग्रवाल , उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण नारंग , सह-कोषाध्यक्ष अतुल जैन उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। रामकृष्ण जी ने सभी भैया बहनों को अपने शिक्षकों के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती मंजू बडोला ने कहा कि गुरु की महिमा बहुत अपार है इसकी व्याख्या कुछ शब्दों में करना नामुमकिन है।
इस मौके पर राम आश्रय जी ने कहा कि गुरु की सिखाई हुई बातों पर चलना ही एक शिष्य का कर्तव्य है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी को धन्यवाद देते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी । अंत में विद्यालय के अध्यक्ष हरगोपाल अग्रवाल जी ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए सभी की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक ही इस देश के भविष्य को बनाते हैं। कार्यक्रम में भैया बहनों द्वारा शिक्षकों के लिए गीत, कविताएं ,नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
Leave a Reply