मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड,  घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ तीन गिरफ्तार 


ऋषिकेश 07 सितंबर।कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा मोवइल चोर गिरोह का भंडाफोड करते हुए गिरोह के तीन लोगों को घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी प्रदीप सिंह राणा ने बताया कि बीती 5 सितंबर को अंजू पत्नी कपिल निवासी गोविन्द नगर परशुराम चौक थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून द्वारा तहरीर देकर बताया कराया कि 4 सितंबर को उनकी बीवीननद छाया डाँ0 द्विवेदी वाली गली जीवनी माई रोड के पास से पैदल-पैदल चल रही थी कि अचानक एक मोटर साईकिल मे सवार तीन अज्ञात लडको द्वारा उनकी नन्द के हाथ से मोवाइल फोन विवो कम्पनी का जिस पर सिम न0-9896743489 एयरटेल को छीनकर भाग गये, तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

 शनिवार 6 सितंबर को गठित पुलिस टीम द्वारा योग नगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश से तलाश / दबिश के दौरान तीन अभियुक्त क्रमश 
01- दीपक पाठक पुत्र मनोज पाठक निवासी गुमानीवाला निकट मंशा देवी मंदिर ऋषिकेश देहरादून उम्र 25 वर्ष ।
02-अमन राजभर पुत्र चन्द्रमा निवासी C/O विपिन गुमानीवाला निकट मंशा देवी मंदिर ऋषिकेश देहरादून उम्र – 22 वर्ष । 03-महावीर पुत्र सुशील सैनी हाल पता गुमानीवाला निकट मशां देवी मंदिर ऋषिकेश देहरादून मूल पता ग्राम ठसका थाना मंगलौर तहसील रूड़की जिला हरिद्वार उम्र 27 वर्ष  बरामद माल मोवाइल व घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल मोटर साइकिल न0-यू0के0-14के0-2480 चेसिस न0 MBLHAW115NHM86260 के साथ गिरफ्तार किया गया। 
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम तीनो दोस्त है ।हम दोनो नशे के आदि है तथा नशे की जरूरतो को पूरा करने के लिए हम तीनो मिलकर छोटी-मोटी घटनाए करते रहते है । हमने दिनांक 04.09.2025 को डाँ0 द्विवेदी वाली गली जीवनी माई रोड के पास से पैदल-पैदल चल रही लडकी के हाथ से झपटा मारकर मोवाइल छीन लिया था । हम तीनो के द्वारा नशे के लिए मोवाइल को सस्ते दामो पर बैचने वाले थे कि पुलिस ने पकड लिया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *