Advertisement

खारा स्रोत स्थित शराब के ठेके के बाहर युवक की चाकू से गोदकर हत्या, स्थानीय निवासियों में शराब के ठेके को लेकर भारी आक्रोश,  ठेके को बंद करने को लेकर किया प्रदर्शन


ऋषिकेश 26 अक्टूबर। ऋषिकेश से सटे थाना मुनि की रेती क्षेत्र अंतर्गत खारा स्रोत स्थित शराब के ठेके के बाहर दो दोस्तों की आपस में हुई कहां सुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात शीशमझाड़ी निवासी अजेंद्र भंडारी देर रात अपने पड़ोसी दोस्त अक्षय ठाकुर के साथ शराब के ठेेके के पास पहुंचा। यहां दोनों दोस्तों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। सूत्रों के अनुसार अक्षय ने पास ही एक ठेली से चाकू निकाला और अजेंद्र पर वार करने शुरू कर दिए।

बुरी तरह से घायल अजेंद्र को प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। अजेंद्र को एम्स पहुंचाया, वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक की हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। साथ ही मृतक के परिजनों में शोक का मातम छा गया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद लोगों में शराब के ठेके को लेकर गुस्सा है। मामले में परिजनों ने एम्स में जमकर हंगामा किया और पोस्टमार्टम नहीं करने की जिद पर अड़ गए। पुलिस द्वारा बॉडी को सील कर मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

फिलहाल शराब के ठेके को लेकर लोगों मे भारी आक्रोश व्याप्त है। जिससे स्थानीय निवसियों ने शराब के ठेके के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। और शराब के ठेके को बंद करने की जिद पर अड गए है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *