Advertisement

अभिकर्ता राष्ट्रीय बचत संगठन की ओर से कानूनी और व्यावसायिक कार्य करने वाला प्रतिनिधि: खजान सिंह, राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम


ऋषिकेश 8 नवंबर । अभिकर्ता, राष्ट्रीय बचत संगठन की ओर से कानूनी और व्यावसायिक कार्य करने वाला प्रतिनिधि होता है वह ग्राहकों को उनके लिए आवश्यक सेवाओं से जोड़ते हैं और उनके सर्वोत्तम हित में काम करते हैं उनकी जिम्मेदारियों में बातचीत करना, समझौते करना, और अपने ग्राहक की जरूरतों को संगठन के साथ प्रभावी ढंग से संवाद करना शामिल होता है ।
उक्त विचार कार्यवाहक पोस्ट मास्टर खजान सिंह ने राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये । उन्होंने कहा
डाकघर अभिकर्ता वह व्यक्ति होता है जो डाकघर की विभिन्न सेवाओं जैसे बचत योजनाओं की बिक्री में जनता की सहायता करता है । इनके पास डाक सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए अधिकृत लाइसेंस होता है ।
डिप्टी पोस्टमास्टर अजीत नेगी ने कहा अभिकर्ताओं का काम ग्राहकों के लिए खाता खोलना, किस्त जमा करवाना और उन्हें अभिकर्ता के रूप में सेवाएं देना है। विजय सिंह रावत ने कहा डाकघर में आवृति जमा योजना जो कि जनता में सबसे लोकप्रिय योजना है,डाकघर की महिला प्रधान अभिकर्ताओ के कारण ही सफलतापूर्वक चल रही है। चंदन सिंह नेगी ने कहा डाकघर में बहुत सारी बचत योजनाएं हैं, जिसमें लोगों को अधिक से अधिक धन जमा करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में संगठन की ओर से खजान सिंह ,अजीत नेगी ,विजय सिंह रावत, चंदन सिंह नेगी व प्रकाश कृषाली को शॉल उड़ाकर, पुष्प गुच्छ व गंगाजली देकर सम्मानित किया इस अवसर पर अभिकर्ता अजय ब्रेजा ने गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया, जबकि हंसराज मैंदोलिया ने कविता पाठ प्रस्तुत किया ।
सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर के के सिंधी ने कहा डाकघर में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र,रिकरिंग डिपॉजिट,सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रोविडेंट, मासिक आय योजना फंड , पोस्ट लाइफ इंश्योरेंस, लाभप्रद योजनाएं हैं।
संगठन के अध्यक्ष के के सचदेवा ने कहा भविष्य में भी जो लोग डाकघर में उत्कृष्ट कार्य करेंगे उनको संस्था द्वारा समय-समय पर सम्मानित किया जाता रहेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ खजान सिंह,अजीत नेगी, विजय रावत व चंदन सिंह नेगी ने दीप प्रज्जल्वित कर किया । इस अवसर पर महामंत्री अजय गुप्ता ने सभी अधिकारियों का अभिनंदन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होंने कहा पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छी योजना व्यक्ति की जरूरत पर निर्भर करती है । समारोह की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष के के सचदेवा व संचालन कृष्ण कुमार सिंधी ने किया।
इस अवसर पर मीनाक्षी जोशी, जयदीप नेगी , अजय ब्रेजा, अजय कुमार गुप्ता, वीरा देवी, शशि मिश्रा ,नंदकिशोर अग्रवाल, विपिन कुमार ,चंद्र प्रकाश ,भगत सिंह, सौरव रावत, प्रदीप स्याल, अशोक कुमार ,गीता सचदेवा, गोल्डी ब्रेजा, अनीता रैना, गौरव वर्मा, हंसराज मैंदोलिया, आयुष श्रीवास्तव, मोहित ध्यानी, गोपाल वाष्र्णेय, परीक्षित मेहरा,राजेंद्र रैना आदि उपस्थित थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *