Advertisement

के.एफ.डब्ल्यू. (KfW) जर्मन वित्त पोषित विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर महापौर शंभू पासवान ने अधिकारियोंं के साथ करी बैठक 


ऋषिकेश 23 दिसंबर आई.एस.बी.टी. ऋषिकेश परिसर स्थित नगर निगम कार्यालय में महापौर शंभू पासवान की अध्यक्षता में के.एफ.डब्ल्यू. (KfW) जर्मन वित्त पोषित विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर एक बैठक आहूत की गई ।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य के.एफ.डब्ल्यू. (KfW) जर्मन बैंक द्वारा वित्त पोषित विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और उनके त्वरित क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करना था ।
मंगलवार को हुई बैठक में के.एफ.डब्ल्यू. जर्मन वित्त पोषित योजना के अंतर्गत शहर में प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट, स्‍ट्रीट लाईट, सफाई उपकरणों की खरीददारी और अन्य बुनियादी ढांचागत विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई तथा यू0यू0एस0डी0ए0 और स्थानीय निकायों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया ताकि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप शहर का विकास सुनिश्चित हो सके ।
महापौर  ने संबंधित अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को  निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं । उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । महापौर  ने कहा कि इन परियोजनाओं का मुख्य लक्ष्य शहरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करना और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आधुनिक बुनियादी ढांचा तैयार करना है ।
बैठक में सहायक नगर आयुक्त, चन्‍द्रकांत भट्ट, परियोजना प्रबन्‍धक  जतिन सिंह सैनी, सहायक अभियंता, एम0डी0डी0ए0,  अभिषेक भारद्वाज, वन दरोगा, सुनील भदूला, नगर पंचायत स्‍वर्गाश्रम से  दीपक शर्मा,  विक्रम सिंह, डॉ0 विनय राठी,  धर्मेन्‍द्र प्रसाद व अन्य वरिष्ठ अधिकारी व विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *