Advertisement

उत्तराखंड बंद का ऋषिकेश में दिखा मिला जुला असर, ग्रामीण क्षेत्र को छोड़कर शहर में कुछ खास नहीं दिखा बंद


ऋषिकेश 11 जनवरी। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सीबीआई जांच की संस्तुति देने के बावजूद भी प्रदेश के कुछ राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा संपूर्ण
उत्तराखंड में 11 जनवरी रविवार को उत्तराखंड बंद का आह्वान किया गया था।जिसका ऋषिकेश शहर में ग्रामीण क्षेत्रों को छोड़कर मिला-जुला असर दिखाई दिया। ऋषिकेश से सटे सभी ग्रामीण क्षेत्रों ज्यादातर बंद का असर दिखाई दिया तो वही नगर के मुख्य बाजारों में दिन के 1:00 तक ऋषिकेश के तिलक रोड, घाट रोड ,सुभाष चौक, मुखर्जी मार्ग, लाजपत राय मार्ग पर ही बंद का कुछ असर दिखाई दिया, जो की दोपहर बाद सभी बाजार लगभग पूरी तरह से खुल गए। जबकि हरिद्वार रोड रेलवे रोड देहरादून रोड पर सुबह से ही बाजार सामान्य रूप से खुला दिखाई दिया। बाजार बंद कराने को लेकर भी आंदोलनकारियो द्वारा बाजार को बंद करने के लिए प्रयास रत नहीं दिखे।

बताते चले उत्तराखंड में कुछ राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा मांग की जा रही है कि सीबीआई की जांच हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराई जाए। उनका कहना है कि उन्हें सीधे सीबीआई जांच पर भरोसा नहीं है। साथ ही प्रकरण में वीआईपी के नाम के खुलासे की मांग भी की जा रही है।

उत्तराखंड में बंद को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी पत्रकार वार्ता करते हुए बंद को समर्थन दिया था। उन्होंने यह मांग भी रखी है की सीबीआई की जांच माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सिटिंग न्यायाधीश की निगरानी में की जाए जिससे निष्पक्षता बनी रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *