ऋषिकेश 13 जनवरी। ऋषिकेश क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पश्चात वन विभाग द्वारा वन भूमि सर्वे और तारबाड़ कार्रवाई पर संबंधित क्षेत्र के प्रभावित लोगों द्वारा अब क्षेत्रीय सांसद त्रिवेंद्र सिह रावत से गुहार लगाई है।
सोमवार को बापूग्राम बचाओ संघर्ष समिति और नगर निगम पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के नवीनतम आदेश के अन्तर्गत वन विभाग द्वारा आदेश की आड़ मे क्षेत्र के निवास करने वालो पर अनावश्यक सख्ती कर रहा है। पूर्व मे ही विभाग द्वारा अधिग्रहित भूमि जिसे सर्वोच्च न्यायालय मे अधिग्रहित दिखाई गई है, पुनः तारबाढ़ कर भय और विवाद का वातावरण बनाया जा रहा है।
उन्होंने ज्ञापन के द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि वन विभाग द्वारा गतिमान अनेको विकास कार्यो को रोक दिया है। विशेषकर सीवर के काम को रोकने से बड़ी कठिनाई हो रही है। लोगो के आवागमन का रास्ता अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गया है। घरो के आगे बड़े बड़े गडडे हो रखे है। जिससे जानमाल का नुकसान होने का अंदेशा है।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा पार्षद राजेंद्र सिंह बिष्ट पार्षद मुस्कान , पार्षद अनिल रावत, पार्षद सत्यसिंह कपूरवांन, पार्षद वीरेंद्र रमोला, ज्योति सजवान सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।













Leave a Reply