ऋषिकेश 15 जनवरी। नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत आई०एस०बी०टी० परिसर में हो रहे अतिक्रमण की समस्या के निराकरण हेतु नगर आयुक्त ऋषिकेश द्वारा स्थानीय विभिन्न विभागाध्यक्षों यथा पुलिस, परिवहन, स्थानीय प्रशासन, वन विभाग एंव नगर निगम के अधिकारियों को नामित कर एक कमेटी का गठन किया गया है। गठित कमेटी द्वारा स्थानीय विभिन्न परिवहन संगठनों, व्यापार सभा से सम्पर्क बनाते हुऐ प्रकरण का निस्तारण किया जाना प्रस्तावित है।
गुरुवार को उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय, ऋषिकेश में हुई बैठक में आई०एस०बी०टी० परिसर के निकट संचालित विभिन्न परिवहन संगठनों यथा बस / टैक्सी/मैक्सी/ऑटो/रोडवेज के पदाधिकारी, व्यापार सभा के पदाधिकारी एंव उक्त गठित कमेटी मे नामित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में अन्य बिन्दुओं के साथ-साथ मुख्य रुप से ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत आई०एस०बी०टी० परिसर में हो रहे अतिक्रमण की समस्या के निराकरण सम्बन्धी बिन्दुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित विभिन्न परिवहन संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा आई०एस०बी०टी० परिसर में हो रहे अतिक्रमण की रोकथाम हेतु कतिपय बिन्दुओं पर निर्णय लेते हुऐ ससमय कार्यवाही किये जाने हेतु अवगत कराया गया है। जिनका संक्षिप्त विवरण निम्नवत् हैः-
1. पर्वतीय मार्गो से यात्रियों को लेकर आने वाली स्थानीय विभिन्न परिवहन युनियनों के अन्तर्गत संचालित बसों को रोडवेज बस अड्डे के पीछे खाली पड़े स्थान पर पार्किंग हेतु व्यवस्था बनाई जायेगी। जिस पर परिवहन निगम द्वारा सहमति प्रदान की गई है।
2. आई०एस०बी०टी० परिसर के बाहर ऑटो यूनियन द्वारा एक समय पर अधिकतम 5 ऑटो वाहनों को ही पार्क किया जायेगा।
3. रेलवे स्टेशन प्रशासन से वार्ता कर स्टेशन के परिसर में ही प्री-पेड ऑटो बूथ बनाया जायेगा।
4. बाईक रेन्टल लाईसेन्स धारकों द्वारा अपने निर्धारित पार्किंग स्थल से अन्यन्त्र पार्क की जाने वाली वाहनों के विरूद्ध पुलिस, प्रशासन, नगर निगम एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान संचालित किया जायेगा। नियम विरूद्ध संचालित लाईसेन्स धारकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
5. पुलिस, प्रशासन, नगर निगम एंव परिवहन विभाग द्वारा आई०एस०बी०टी० परिसर में संचालित समस्त ट्रैवल एजेन्सियों के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया जायेगा। नियम विरूद्ध संचालित पाई जाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
उक्त बैठक में ए०आर०टी०ओ० (प्रशासन) ऋषिकेश रावत सिंह, ए०आर०टी०ओ० (प्रवर्तन) ऋषिकेश रश्मि पंत,नु०प्रशा०अधि० हरीश चन्द्र भद्री एंव रूपेश गढ़वाली, अमन कुमार, सहा० नगर आयुक्त, नगर निगम ऋषिकेश, प्रदीप कुमार, यातायात निरीक्षक, ऋषिकेश, अभिषेक मल्होत्रा, उप निरीक्षक, प्रकाश अन्धवाल, वन विभाग, सूनील भदूला, वन विभाग, ऋऋषिकेश, नरेन्द्र पन्त, उत्तराखण्ड परिवहन निगम, ऋषिकेश, प्रधान सहायक दीपक पाण्डेय, नवीन रमोला अध्यक्ष लोकल रांटेशन, यातायात, मनोज ध्यानी सुरेन्द्र सिंह गुनसोला, अध्यक्ष आईएसबीटी व्यापार संघ, लोकेश तायल, सचिव, व्यापार संघ, ऋषिकेश, बिजेन्द्र सिंह कण्डारी सचिव गढ़वाल मण्डल टैक्सी चालक एसो०. हेमन्त डंग अध्यक्ष डीलक्स टैक्सी मैक्सी एसो०, बलबीर रौतेला, टी०जी०एम०ओ०यू०, हरीश रावत, ट्रैकर कमाण्डर एसो० ऋषिकेश, के अतिरिक्त अन्य विभिन्न परिवहन संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।















Leave a Reply