ऋषिकेश, 22 जून । भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड सांसद साक्षी महाराज ने भारत में बढ़ती जनसंख्या को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अब आवश्यक हो गया है, कि देश में समान नागरिकता कानून के साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू किया जाना चाहिए। जिसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार करने जा रही है।
यह विचार सांसद साक्षी महाराज ने ऋषिकेश में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून व समान नागरिकता कानून लाया जाना अत्यंत आवश्यक हो गया है। क्योंकि उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन किया जा रहा है, इसे रोके जाने के लिए कानून का बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है। दोनों ही कानून मोदी सरकार के कार्यकाल में ही बनेगें।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विरोध के नाम पर विपक्ष द्बारा मात्र राजनीति ही की जा रही है। जिसका ताजा उदाहरण गाजियाबाद की घटना है। जहां एक गैर हिंदू की दाढ़ी काटने वाले भी उसी समुदाय के लोग थे, और मारपीट करने वाले भी परन्तु उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया गया है ।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री योगी की तथा केंद्र में2024 में मोदी ही भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। जिसका कारण मोदी सरकार ने जो भी वायदे किए थे, वह सभी पूरे हो रहे हैं। जिसमें कश्मीर जाने का मामला हो या भगवान राम का मंदिर बनाने का, लेकिन अभी भी विपक्षी दल राम मंदिर के निर्माण को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के अनर्गल आरोप लगाकर लोगों को दिग्भ्रमित करने में लगे हैं। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलेगी।
क्योंकि उत्तर प्रदेश में बुआ -बबुआ -ओर पप्पू के गठबंधन भी इस बार किसी काम नहीं आया है। और इस बार तो सभी अलग-अलग रूप से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। जिसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में मिलेगा। इसी के साथ उन्होंने उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को चलाए जाने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करने की बात भी कही है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा प्रदेश है, देश के विकास के लिए छोटे राज्यों का होना नितांत आवश्यक है।
Leave a Reply