Advertisement

भरत मंदिर के ब्रह्मलीन महंत अशोक प्रपन्नाचार्य  की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा


ऋषिकेश 26 जुलाई  । भरत मंदिर के ब्रह्मलीन महंत अशोक प्रपन्नाचार्य  की प्रथम पुण्यतिथि पर सभी महामंडलेश्वर संत महात्माओं एवं ऋषि कुमारों के द्वारा वेद मंत्रों द्वारा ब्रह्मलीन महंत अशोक प्रपन्नाचार्य जी महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

10 फरवरी 1942 को जन्में  अशोक प्रपन्नाचार्य जी ने 1959 में श्री भरत मन्दिर की गद्दी संभाली थी। श्री भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज, श्री भरत संस्कृत महाविद्यालय, श्री भरत मन्दिर पब्लिक स्कूल तथा दिव्यांग बच्चों के लिए ज्योति विशेष विद्यालय अशोक प्रपन्नाचार्य द्वाराा  संचालित  होते रहेे । उन्हीं के प्रयास से  शिक्षा के लिए हृषिकेश शहर में पं.ललित मोहन शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्थापना भी फलीभूत हुई।

महन्त अशोक प्रपन्नाचार्य जी महाराज का वैकुण्ठवास 08 जुलाई 2020 दिन बुधवार को हो था।

ब्रह्मलीन महंत अशोक प्रपन्नाचार्य  की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भरत मंदिर गद्दी के वर्तमान महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य  महाराज,  हर्षवर्धन शर्मा ,वरुण शर्मा ने सभी संत महात्माओं एवं आए हुए अतिथियों का अभिवादन करते हुए ब्रह्मलीन महंत अशोक प्रपन्नाचार्य जी महाराज के ऊपर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भरत मंदिर के ब्रह्मलीन महंत जी की प्रथम पुण्यतिथि पर अशोक प्रपन्नाचार्य जी महाराज को याद करते हुए कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार के लिए महाराज श्री के किए हुए कार्यों को याद किया जाएगा उनका मार्गदर्शन आज हमारे लिए वरदान साबित हो रहा है उनके द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाते हुए भरत मंदिर परिवार निरंतर समाज सेवा में लगा हुआ है ।
श्रद्धांजलि स्थल पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और नगर निगम महापौर अनीता मंमगाई ने भी पहुंंंच कर पुष्प हार चढ़ा कर महाराज श्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस अवसर पर जयराम आश्रम परमाध्यक्ष स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी,  महामंडलेश्वर दया राम दास,  रामानुजाचार्य गोपालाचार्य ,   पंडित रवी शास्त्री ,महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य  , महंत हरिनारायण चार्य ,  स्वामी अखंडानंद , महंत विनय सारस्वत , महेंद्र ,मनोज द्विवेदी,बचन पोखरियाल ,अशोक अग्रवाल ,मधुसूदन शर्मा, दीप शर्मा ,विनय उनियाल ,श्रीधर पंडित , गिरिधर  सुधीर कुकरेती, प्रणव कुकरेती, प्रदीप राणा, प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत ,धीरेन्द्र जोशी, मदन मोहन शर्मा ,जगमोहन सकलानी ,राजीव मोहन ,जयेंद्र रमोला, अशोक अग्रवाल आदि संत महंतो ने भी महाराज श्रीी को पुष्पांजलि भेंट कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *