ऋषिकेश,26 जुलाई । राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र नमामि गंगे तथा अविरल प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया । सोमवार को आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता नेहा नेगी ने कहा कि आज देश को आवश्यकता है, शुद्ध प्राण वायु की को हमें वृक्षों के माध्यम से मिल सकती है हमें विकास के साथ साथ अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने हैं और उनका संरक्षण करना है ।
अपने संबोधन में विद्यालय के सम्मानित मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र प्रसाद नौटियाल कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी देशवासियों को एक जुट होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी ।तभी हम कोरोना जैसी महामारी से निपटने में सक्षम होगें ।
कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार गुप्ता ने किया इस अवसर पर तनु रस्तोगी, रेखा चोबे, राजीव थपलियाल, सुनील कुटलैदीया,अपर्णा सिंह, राहुल, नताशा, प्रेम, ललित मोहन जोशी, सुशील सैनी, एच. एस.राणा, सरोज लोचन, ज्योति किरन लोहनी, मोनिका रोतेला, लता अरोड़ा, रश्मि सजवान आदि ने शिरकत की ।
Leave a Reply