ऋषिकेश ,06 अक्टूबर ।उत्तराखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर चार धाम यात्रा पर लगी रोक हटाए जाने के बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में आने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में छूट देते हुए कोविड की दोनों वैक्सीन लगाए जाने के बाद यात्रा पर जाने की अनुमति दे दी गई है। यह जानकारी गढ़वाल मंडल के आयुक्त रविनाथ रमन ने बुधवार को यात्रा प्रशासन कार्यालय में पत्रकारों को देते हुए बताया कि अब चार धाम सहित पर्यटक स्थल मंसूरी जैसे स्थानों पर भी तीर्थयात्री व पर्यटक अपनी यात्रा सुगमता पूर्वक कर सकते हैं, परंतु सभी को दो वैक्सीन लगाए जाने के साथ आरटी पीसीआर टेस्ट करवाया जाना आवश्यक है ।
उन्होंने यह भी बताया कि जिन लोगों द्वारा नहीं लगाई गई है, और वह यात्रा पर पहुंच जाएंगे तो स्थानीय प्रशासन द्वारा उनके लिए स्मार्ट सीटी व पर्यटक स्थल पर आरटी पीसीआर करवाए जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश और हरिद्वार में कोविड-19 सेंटर बनाए गए हैं ,इसी के साथ उनका यह भी कहना था कि अब श्राद्ध पक्ष समाप्त हो गया है ,जिसके बाद चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा , जिनमें में अशिक्षित यात्री भी हैं , जोकि पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं करा सकते परंतु उनका भी पंजीकरण कराया जाना अत्यंत आवश्यक है ।जिसके लिए स्थानीय प्रशासन को यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने के निर्देश दे दिए गए जिसके चलते ऋषिकेश में भी आरटी पीसीआर के टेस्ट करवाने सहित पंजीकरण की व्यवस्था भी की गई है ।
गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने संयुक्त बस स्टैंड पर बनाए गए सभी बूथों का निरीक्षण भी किया ।जिन्हें देखकर वह संतुष्ट नजर आए इस दौरान उनके साथ नगर निगम आयुक्त गिरिश चंद्र गुणवंत उत्तराखंड चार धाम देव स्थानम यात्रा बोर्ड के प्रचार अधिकारी हरीश गौड़, यात्रा प्रशासक एके श्रीवास्तव ,एआरटीओ एआरटीओ परवर्तन पंकज श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे ।

















Leave a Reply