Advertisement

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया जॉली ग्रांट में नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण


उत्तराखंड में पर्यटन और तीर्थाटन की अपार संभावनाएं हैं

देवभूमि में चार धाम, हरिद्वार, ऋषिकेश तथा तमाम पर्यटक स्थल विद्यमान है, जो कि हर किसी को आकर्षित करने की क्षमता रखती है। – ज्योतिरादित्य सिंधिया

ऋषिकेश ,08 अक्टूबर । केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन और तीर्थाटन की अपार संभावनाएं हैं। इस देवभूमि में चार धाम, हरिद्वार, ऋषिकेश तथा तमाम पर्यटक स्थल विद्यमान है, जो कि हर किसी को आकर्षित करने की क्षमता रखती है।

यह विचार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को जौली ग्रांट एयरपोर्ट अब अत्याधुनिक यात्री सुविधायुक्त कर दिये जाने के बाद मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थिति को संबोधित करते हुए कही। आज एयरपोर्ट पर 325 करोड रुपए की लागत से बने ,नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया गया। इस टर्मिनल के तैयार हो जाने से एयरपोर्ट पर प्रति घंटा यात्री आवागमन की क्षमता सात गुना बढ़ गई है।

शुक्रवार को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ बीके सिंह, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल तथा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर पूर्व पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन और तीर्थाटन की अपार संभावनाएं हैं। यह देवभूमि जिसमें चार धाम, हरिद्वार, ऋषिकेश तथा तमाम पर्यटक स्थल विद्यमान है, हर किसी को आकर्षित करने की क्षमता रखती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड को पर्यटन, तीर्थाटन कथा आध्यात्मिक दृष्टिकोण से विकसित कर विश्वव्यापी बनाने की योजना को लेकर आगे बढ़ रही है।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा की नागर विमानन तथा पर्यटन दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं। यह दोनों आपसी सहयोग से आगे बढ़ते हैं। उत्तराखंड में नागर विमानन के विस्तार के साथ पर्यटन भी तेजी से बढ़ा है। स्वयं को उत्तराखंड से जोड़ते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देहरादून शहर में उनकी शिक्षा-दीक्षा हुई है, इसलिए देवभूमि से उनका बड़ा पुराना लगाव है।

उन्होंने कहा कि आज जब वह नागर विमानन मंत्री के रूप में यहां आए हैं तो उत्तराखंड को कुछ ना कुछ सौगात देकर जाएंगे। उन्होंने उत्तराखंड में 18 रूटों पर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की घोषणा की। साथ ही उत्तराखंड में 3 नई लाइट को भी हरी झंडी दिखाई। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन देश को एक नई पहचान दे रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में शीघ्र ही नई हेलीकॉप्टर पालिसी के तहत हैली सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। साथ ही आम आदमी हवाई सफर कर सके, इस दिशा में काम करने की कोशिश की जा रही है। मुख्यमंत्र पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन के लिए प्रधानमंत्री व विमानन मंत्री का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देश का आदर्श राज्य बनाने के लिए हम सब कृत संकल्पित हैं। सरकार इस दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को संस्कृति, अध्यात्म की राजधानी के रूप में विकसित करना उनका लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने देशवासियों को चार धाम यात्रा के लिए आमंत्रित किया।

इस अवसर पर भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि भारतीय विमान प्राधिकरण अगले 5 वर्षों में विमानन क्षेत्र में 25 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहा है। जिसमें देश भर में नए हवाई अड्डों का विस्तार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 28729 वर्ग मीटर में नए टर्मिनल भवन का निर्माण किया गया है, जिसमें 1200 यात्री प्रति घंटा आवागमन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि दूसरे फेस का निर्माण भी गतिमान है, जिसे दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद जौली ग्रांट एयरपोर्ट की क्षमता 1800 यात्री प्रति घंटा हो जाएगी। उन्होंने बताया कि टर्मिनल भवन को पूरी तरह से इको फ्रेंडली बनाया गया है।

जिसमें सोलर पावर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग की समुचित व्यवस्था के अलावा प्राकृतिक प्रकाश की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर आने वाली यात्री को एक झलक में ही देवभूमि उत्तराखंड के दर्शन हो जाएंगे। इसके लिए टर्मिनल भवन की दीवारों पर सुंदर कलाकृतियां तैयार की गई है। इस अवसर पर महापौर देहरादून सुनील उनियाल गामा, संयुक्त सचिव उषा पारीक, एके पाठक आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *